अकाली दल की सरकार में ही हुआ शहर का विकास : यादू

अकाली दल के पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की चार दिसंबर को खन्ना में होने जा रही रैली की तैयारियों को लेकर वार्ड 28 में शिअद-बसपा की बैठक हुई। शिअद वर्किंग कमेटी सदस्य यादविदर सिंह यादू और शिअद-बसपा उम्मीदवार जसदीप कौर यादू इस बैठक में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:58 PM (IST)
अकाली दल की सरकार में ही हुआ शहर का विकास : यादू
अकाली दल की सरकार में ही हुआ शहर का विकास : यादू

जागरण संवाददाता, खन्ना : अकाली दल के पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की चार दिसंबर को खन्ना में होने जा रही रैली की तैयारियों को लेकर वार्ड 28 में शिअद-बसपा की बैठक हुई। शिअद वर्किंग कमेटी सदस्य यादविदर सिंह यादू और शिअद-बसपा उम्मीदवार जसदीप कौर यादू इस बैठक में पहुंचे। वार्ड 28 भट्टियां से अकाली नेता बलजीत सिंह भुल्लर द्वारा आयोजित इस रैली में रैली को सफल बनाने और चुनाव मुहिम को और तेज करने पर चर्चा हुई।

पार्टी वर्करों की तरफ से यादविंदर सिंह यादू और जसदीप कौर यादू का सम्मान किया गया। यादविंदर सिंह यादू ने कहा कि शहर के लोगों की तरफ से शहर के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को कई बार मौके दिए, परन्तु कांग्रेसियों ने शहर का कोई विकास नहीं किया। खन्ना शहर का विकास केवल अकाली दल की सरकार के वक्त ही हुआ है। अकाली दल की तरफ से शहर के विकास के लिए करोड़ों रूपए की ग्राट दीं गई।

जसदीप कौर यादू ने वर्करों से अपील की कि वह शहर के विकास के लिए घर-घर जा कर लोगों को लामबंद करें और सुखबीर बादल के दौरे मौके भी लोगों को अधिक से अधिक रैली में लेकर आएं। इस अवसर पर बलजीत सिंह भुल्लर, धनराज सिंह, लखवीर सिंह राजा, गुरमीत सिंह मीत, दिलबाग सिंह, गौरव घई, काला यूएसए, संजीव कुमार संजू, रुपिन्दर सिंह, हरजिन्दर सिंह, सुखविन्दर सिंह टिवाणा, रणधीर सिंह जट्टू, करमजीत सिंह कम्मा, सुरजीत सिंह, हरवीर सिंह खालसा, लखवीर सिंह भट्टी, लखवीर सिंह, सतवीर सिंह सत्ती, गुरदीप सिंह, दर्शन सिंह, शेर सिंह टिवाणा, जसवीर सिंह भुट्टों, बलजीत सिंह सैंडी, करमपाल सिंह, हैप्पी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी