Khanna City Council Poll : कांग्रेस के लिए 18 वार्डों से दावेदारों ने पेश किया दावा, जानें क्या है पेच

Khanna City Council Poll खन्ना के सिटी सेंटर में आयोजित बैठक में करीब 30-35 टिकटों के दावेदारों ने हाजिरी लगवाई। इनमें वार्ड 16 से 33 तक के दावेदार शामिल थे। इससे पहले सोमवार को कमेटी ने एक से 15 नंबर वार्ड के टिकटों के दावेदारों से मुलाकात की थी।

By Edited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:49 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:04 AM (IST)
Khanna City Council Poll : कांग्रेस के लिए 18 वार्डों से दावेदारों ने पेश किया दावा, जानें क्या है पेच
खन्ना नगर कौंसिल चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की तैयारी तेज। (जागरण)

खन्ना, (लुधियाना) जेएनएन। खन्ना नगर कौंसिल चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए राजनीतिक दलों की कसरत जारी है। इसके तहत कांग्रेस की 21 सदस्यीय चुनाव कमेटी के सामने 18 वार्डों के दावेदार पेश हुए। बुधवार को खन्ना के सिटी सेंटर में आयोजित बैठक में करीब 30-35 टिकटों के दावेदारों ने हाजिरी लगवाई। इनमें वार्ड 16 से 33 तक के दावेदार शामिल थे। इससे पहले सोमवार को कमेटी ने एक से 15 नंबर वार्ड के टिकटों के दावेदारों से मुलाकात की थी।

कमेटी के चेयरमैन खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली और खन्ना नगर कौंसिल के आब्जर्वर लुधियाना के विधायक संजय तलवाड़ भी बैठक में मौजूद थे। इसके बाद हर वार्ड के लिए एक बैलेट पेपर पर वरीयता के हिसाब से कमेटी सदस्यों को गुप्त मतदान के लिए कहा गया। इस अवसर पर रूपिंदर सिंह राजा गिल, खन्ना नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान विकास मेहता, ब्लाक कांग्रेस प्रधान जतिंदर पाठक, जिला यूथ कांग्रेस प्रधान अमित तिवारी, गुरमिंदर सिंह लाली, संजय घई, राजीव राय मेहता, जीवन शर्मा, वेद प्रकाश, अंकित शर्मा, हरिंदर सिंह कनेच, नवजोत सिंह सोही मौजूद रहे।

जल्द जारी हो सकती है पहली सूची

जानकारी के अनुसार जिन वार्डों में टिकटों के केवल एक दावेदार हैं और जहां टिकटों को लेकर बड़ी लड़ाई नहीं है, वहां के उम्मीदवार जल्द घोषित किए जा सकते हैं। बताया जाता है कि एएस मैनेजमेंट चुनाव के लिए 24 जनवरी को मतदान के बाद कांग्रेस पहली सूची जारी कर सकती है। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू होनी है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी