एएस मैनेजमेंट : भाजपा समर्थित पैनल से चुनाव लड़े डेविट ने मारी पलटी, कांग्रेस के मिटू बने प्रधान

खन्ना की सात शिक्षण संस्थाओं को चलाने वाली प्रतिष्ठित एएस मैनेजमेंट पर रविवार को कांग्रेस का कब्जा हो गया। 25 जनवरी को आए मैनेजमेंट चुनाव में कांग्रेस और भाजपा समर्थित पैनल 10-10 के साथ बराबरी पर थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:02 PM (IST)
एएस मैनेजमेंट : भाजपा समर्थित पैनल से चुनाव लड़े डेविट ने मारी पलटी, कांग्रेस के मिटू बने प्रधान
एएस मैनेजमेंट : भाजपा समर्थित पैनल से चुनाव लड़े डेविट ने मारी पलटी, कांग्रेस के मिटू बने प्रधान

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना की सात शिक्षण संस्थाओं को चलाने वाली प्रतिष्ठित एएस मैनेजमेंट पर रविवार को कांग्रेस का कब्जा हो गया। 25 जनवरी को आए मैनेजमेंट चुनाव में कांग्रेस और भाजपा समर्थित पैनल 10-10 के साथ बराबरी पर थे। लेकिन, भाजपा समर्थित पैनल से चुनाव लड़ने वाले बरिंदर डेविट ने रविवार को पलटी मार दी। उन्होंने प्रधान पद के चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार शमिंदर सिंह मिंटू को वोट दिया तो उसके बाद भाजपा समर्थित पैनल के बाकी 9 सदस्यों ने वाकआउट कर दिया। डेविट के पलटी मारने के बाद भाजपा को बेशक बड़ा झटका लगा है। इसके बाद बरिदर डेविट को मैनेजमेंट का महासचिव चुन लिया गया। आपके डेविट भाजपा पैनल से लड़े चुनाव, अब कांग्रेस का साथ

भाजपा पैनल से चुनाव लड़ने और अब पलटी मारने वाले बरिदर डेविट पहले कांग्रेस में हुआ करते थे। इसके बाद वे आप में शामिल हो गए। मैनेजमेंट का चुनाव वे भाजपा समर्थित पैनल से लड़े और जीतने के बाद फिर कांग्रेस का साथ दे दिया। मैनेजमेंट चुनाव 10-10 से टाई होने के बाद डेविट को भाजपा पैनल में सबसे कमजोर कड़ी माना जा रहा था। लेकिन, भाजपा पैनल को आखिर तक इसकी भनक नहीं लगी कि डेविट की कांग्रेस समर्थित पैनल से सेटिंग हो चुकी है। मैं अपने दम पर ही जीता : डेविट

इस बीच भाजपा समर्थिक पैनल का साथ छोड़ कांग्रेस समर्थित पैनल में शामिल होने वाले एडवोकेट बरिंदर डेविट ने एक अजीब बयान भी दे दिया है। डेविट ने कहा कि वे केवल अपने दम पर मैनेजमेंट का चुनाव जीते थे। इसमें पैनल का कोई योगदान नहीं था। डेविट ने यह भी कहा कि वे केवल अपने दम पर चुनाव जीते हैं। घाटे में जा रहे संस्थानों की भलाई के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

शमिंदर सिंह मिंटू ---प्रधान

बरिदर डेविट --मैनेजमेंट का महासचिव

कुमार शीला ---उप प्रधान

तजिदर शर्मा --संयुक्त महासचिव

सुशील कुमार शीला ---इंटरनल आडिटर

तजिदर शर्मा ---एएस कालेज का सचिव

अमित वर्मा ---एएस कालेज फार वूमेन का सचिव

दिनेश कुमार शर्मा ---एएस कालेज आफ एजुकेशन का सचिव

संजीव साहनेवालिया एएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स का सचिव

सुमित लूथरा --एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मैनेजर

नवदीप शर्मा --- एएस माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सचिव

संजीव साहनेवालिया ---एमजी चोपड़ा एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मैनेजर।

chat bot
आपका साथी