आयुष्मान भारत योजना के लिए जागरूकता वैन रवाना

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मानूपुर के एसएमओ डा. रवि दत्त की अगुआई में एक जागरूकता वैन रवाना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:37 PM (IST)
आयुष्मान भारत योजना के लिए जागरूकता वैन रवाना
आयुष्मान भारत योजना के लिए जागरूकता वैन रवाना

जागरण संवाददाता, खन्ना : आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मानूपुर के एसएमओ डा. रवि दत्त की अगुआई में एक जागरूकता वैन रवाना की गई। डा. दत्त ने बताया कि वैन अगले कुछ दिनों में ब्लाक के 16 गांवों में जाकर लोगों को सेहत बीमा योजना के बारे में जागरूक करेगी। गांवों इकोलाहा, भुमद्दी, मानकी व गोह में लाभार्थियों के योजना संबंधी कार्ड भी कैंप लगाकर बनाए जाएंगे।

डा. वंदना राठौर और बीईई गुरदीप सिंह ने बताया कि इस योजना के अधीन लाभार्थियों को पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा दिलाई जाएगी। स्टेट हेल्थ एजेंसी की वेबसाइट पर आधार कार्ड के जरिए अपनी पात्रता की जांच की जा सकती है। इस अवसर पर डा. करनवीर सिंह गिल, संदीप कौर, बलजीत कौर, बीना रानी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी