दिल्ली रैली के लिए चन्नी की अगुआई में दो जत्थे रवाना

संसद तक किए जाने वाले रोष मार्च में शामिल होने के लिए पीएसी सदस्य व पूर्व नगर कौंसिल प्रधान इकबाल सिंह चन्नी की अगुवाई में वर्करों के दो जत्थे रवाना हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:13 PM (IST)
दिल्ली रैली के लिए चन्नी की अगुआई में दो जत्थे रवाना
दिल्ली रैली के लिए चन्नी की अगुआई में दो जत्थे रवाना

जासं, खन्ना : कृषि सुधार कानूनों के विरोध में अकाली दल की तरफ से दिल्ली में 17 सितंबर को गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब से लेकर संसद तक किए जाने वाले रोष मार्च में शामिल होने के लिए पीएसी सदस्य व पूर्व नगर कौंसिल प्रधान इकबाल सिंह चन्नी की अगुवाई में वर्करों के दो जत्थे रवाना हुए।

चन्नी ने कहा कि पहला जत्था सुबह उनकी अगुवाई और दूसरा जत्था शाम को हरजोत चन्नी की अगुवाई में दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पिछले साल 17 सितंबर को कृषि सुधार कानून पास किए गए थे। उसी समय से किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है।

उन्होंने कहा कि अकाली दल की तरफ से किया जा रहा रोष मार्च किसानों की आवाज को और बुलंद करेगा। इस मौके पर हसन दीप सिंह चन्नी, मास्टर किरपाल सिंह, हाकम सिंह, गुरदीप सिंह दीपू, जरनैल सिंह जैला, सपिदर सिंह, भूपिदर सिंह, गुरदीप सिंह, जरनैल सिंह, मनप्रीत सिंह, करणवीर सिंह, साहिल, शैरी, दिनेश, लाडी, विक्की, वरिदर सिंह, राजीव मान, जस्सा, मठारू, राजकुमार, सतनाम, गगन, विशाल, जीत, मो.आशिक, गुरदेव, सनी, गोल्डी, पप्पू लिबड़ा, सोनी आदि मौजूद रहे। -----------------

सचिन आनंद

chat bot
आपका साथी