अकाली दल और बसपा नेताओं ने सांसद रवनीत बिट्टू का फूंका पुतला

शिरोमणि अकाली दल और बसपा के गठजोड़ की तरफ से कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू के एससी भाईचारे को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ सांसद का पुतला फूंक कर गुस्से का इजहार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:31 PM (IST)
अकाली दल और बसपा नेताओं ने सांसद रवनीत बिट्टू का फूंका पुतला
अकाली दल और बसपा नेताओं ने सांसद रवनीत बिट्टू का फूंका पुतला

जागरण संवाददाता, खन्ना : शिरोमणि अकाली दल और बसपा के गठजोड़ की तरफ से कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू के एससी भाईचारे को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ सांसद का पुतला फूंक कर गुस्से का इजहार किया गया।

शनिवार को ललहेड़ी चौंक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिट्टू और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। अकाली और बसपा नेताओं ने कहा कि रवनीत बिट्टू का यह बयान बिट्टू और कांग्रेस पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। इससे पता लगता है कि वह दलित भाईचारे के लोगों को किस न•ार के साथ देखता है। इस मौके इकबाल सिंह चन्नी, यादविदर सिंह यादू, पार्षद परमप्रीत सिंह पौंपी, सुखविन्दर सिंह मांगट, हरबीर सिंह सोनू, जगदीप सिंह दीपी, जतिन्दरपाल सिंह भोलू, मा. कृपाल सिंह घुडानी, जगजीत सिंह बिट्टू किशनगढ़, चरनजीत सिंह चन्नी, गुरपाल सिंह बीजा, दिलबाग सिंह लक्खा, जसवंत सिंह, बलवंत सिंह लोहट, बाबा बहादुर सिंह छोटा खन्ना, बलजीत सिंह भुल्लर, अवतार सिंह तारी इकोलाहा, दीदार सिंह, तलविन्दर सिंह मोहनपुर, नंबरदार धनराज सिंह भट्टियां, अमन बाठ, दीपक चौधरी, प्रितपाल सिंह, हसनदीप चन्नी, गुरसिमरन सिंह, परमवीर सिंह, मनदीप सिंह, करण वर्मा, हरसिमरन सिंह, अमृतपाल सिंह, रविन्दरपाल सिंह कोहली, एडवोकेट सुनील मनोचा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी