गुलजार ग्रुप के 48 मेकेनिकल इंजीनियरिग विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट

गुल•ार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स खन्ना के बीटेक मेकेनिकल विभाग के 2020-21 बैच के 48 विद्यार्थियों की विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:19 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:19 AM (IST)
गुलजार ग्रुप के 48 मेकेनिकल इंजीनियरिग विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट
गुलजार ग्रुप के 48 मेकेनिकल इंजीनियरिग विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट

जागरण संवाददाता, खन्ना : गुल•ार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स खन्ना के बीटेक मेकेनिकल विभाग के 2020-21 बैच के 48 विद्यार्थियों की विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट की गई है। कुछ विद्यार्थियों का चयन इंटरनशिप ट्रेनी के तौर पर भी हुआ है। उन्हें ट्रेनिग के दौरान स्टाईफंड दिया जाएगा। ट्रेनिग पूरी होने के बाद इन विद्यार्थियों को सबंधित कंपनियों में पहल के आधार पर रख लिया जाएगा।

इन चुने गए उम्मीदवारो को अधिक से अधिक पैकेज 6.60 लाख का ऑफर किया गया, जबकि कम से कम पैकेज 1.80 लाख का रहा। इस मौके पर कैंपस में हुई इस प्लेसमेंट पर खुशी प्रगट करते हुए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गुरकीरत सिंह ने कहा कि सेशन की शुरूआत मौके अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का चयन होना यकीनन खुशी की बात है। ग्रुप के चेयरमैन गुरचरन सिंह ने चुने गए विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होनें कहा कि गुल•ार ग्रुप भविष्य में भी इसी प्रकार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करता रहेगा।

chat bot
आपका साथी