इस्कान की ओर से भगवान कृष्ण-बलराम रथयात्रा तीन अक्टूबर को

अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ चंडीगढ की प्रेरणा से इस्कान फेस्टिवल कमेटी खन्ना की ओर से छठी भगवान कृष्ण-बलराम रथयात्रा तीन अक्टूबर रविवार को निकाली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:22 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:22 AM (IST)
इस्कान की ओर से भगवान कृष्ण-बलराम रथयात्रा तीन अक्टूबर को
इस्कान की ओर से भगवान कृष्ण-बलराम रथयात्रा तीन अक्टूबर को

जागरण संवाददाता, खन्ना : अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ, चंडीगढ की प्रेरणा से इस्कान फेस्टिवल कमेटी खन्ना की ओर से छठी भगवान कृष्ण-बलराम रथयात्रा तीन अक्टूबर रविवार को निकाली जाएगी। इसे लेकर जहां बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं, वहीं रथयात्रा से पहले निकाली जाने वाली प्रभात ओर संध्या फेरियां भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी।

भगवान कृष्ण बलराम रथयात्रा की तैयारियों को लेकर स्थानीय स्प्रिंग डेल स्कूल रोड़ पर स्थित इस्कान प्रचार केंद्र में इस्कान फेस्टिवल कमेटी, खन्ना की बैठक हुई। इसमें चेयरमैन पवन सचदेवा (प्रिय गोविद दास), सरप्रस्त बृज मोहन गुप्ता, महासचिव हरविदर शंटू, उप चेयरमैन संजय घई, वासदेव बत्तरा, सुशील कुमार शीला, वाइस प्रेसिडेंट शिव हरगना, वाइस प्रेसिडेंट सुभाष मोदी, मीडिया सचिव हरीश गुप्ता, राज कुमार मैनरो, दलजीत थापर, सचिव उद्य चम्म, विशाल बावी, पीआरओ एडवोकेट अमित वर्मा, कैशियर बृज मोहन शर्मा, अमरीश शर्मा सीए, सह सचिव निखिल लांबा, हिमांशु शर्मा, प्रभात फेरी सचिव ब्रह्मदेव वर्मा, सलाहकार ड़ा राजीव रिहान, सुरक्षा निर्देशक संजीव शर्मा, भुपिदर सरहदी, भंडारा सचिव चंदन मनी ढंड, भण्डारा वितरण सचिव कमल कपूर, विक्रम स्वामी इत्यादि सहित बडी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां प्रबंधकों की ओर से रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर अंतिम ड्यूटियां निधार्रित की गई।

चेयरमैन पवन सचदेवा (प्रिय गोविद दास) ने बताया कि इस्कान फेस्टिवल कमेटी खन्ना की ओर से तीन अक्टूबर को भगवान कृष्ण-बलराम भव्य रथयात्रा निकाली जा रही है। जिसे लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। चेयरमैन सचदेवा ने बताया कि रथयात्रा तीन अक्टूबर को स्थानीय अमलोह रोड पर स्थित सब्जी मडी खन्ना से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी। इसमें एमपी अमर सिंह, सांसद शमशेर सिंह दूलो, विधायक गुरकीरत सिंह कोटली, नगर कौंसिल प्रधान कमलजीत सिंह लद्दड़, वाइस प्रधान जतिदर पाठक के साथ-साथ एसएसपी खन्ना गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल, एडीसी खन्ना सक्कतर सिंह, एसडीएम खन्ना मंजीत कौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल होगें।

इस्कान फेस्टिवल कमेटी, खन्ना महासचिव हरविदर शंटू ने बताया कि रथयात्रा से पहले रविवार 26 सितंबर को विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। हरविदर शंटू ने बताया कि सब्जी मंडी की बैकसाईड स्थित न्यू माडल टाऊन के शिव दुर्गा मंदिर बाबा लाल दयाल जी से प्रभात फेरी सुबह 5.30 पर प्रारंभ होकर इलाके का भ्रमण करेगी जिसका नेतृत्व नगर कौंसिल खन्ना के पूर्व प्रधान संत राम सरहदी खुद करेंगे। इसी प्रकार 29 सितंबर दिन बुधवार को शाम पांच बजे फ्रैंडज कालोनी, 30 सितंबर दिन वीरवार को शाम पांच बजे बिल्लां वाली छप्पड़ी से अन्नंत आश्रम, एक अक्टूबर दिन शुक्रवार को शाम पांच बजे मंदिर कर्मी शिवाला से मंदिर देवी दवाला, किताब बाजार, सुभाष बाजार, गुरू अमरदास मार्किट में संध्या फेरियां निकाली जाएगीं। चेयरमैन पवन सचदेवा, महासचिव हरविदर शंटू, सरप्रस्त ब्रज मोहन गुप्ता, वाईस चेयरमैन संजय घई, वासदेव बत्तरा, सुशील कुमार शीला इत्यादि ने इलाकावासियों से अपील करते हुए कहा कि तीन अक्टूबर दिन रविवार को रथ यात्रा आगमन मौके दर्शाये गए यात्रा रूट पर अपने वाहनों को खडा न करें ताकि भगवान कृष्ण बलराम का रथ निर्विघन वहां से होकर गुजरे ओर सभी श्रदलु प्रभु के दर्शन कर सकें।

chat bot
आपका साथी