मंत्री कोटली ने वार्ड 28 में पार्क का रखा नींव पत्थर

खन्ना नगर कौंसिल के प्रधान कमलजीत सिंह लद्दड़ के वार्ड 28 में बनने जा रहे पार्क का नींव पत्थर बुधवार को खन्ना के विधायक और कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने रखा। उन्होंने कहा कि खन्ना शहर और गांवों में विकास के कामों में और तेजी लाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:49 PM (IST)
मंत्री कोटली ने वार्ड 28 में पार्क का रखा नींव पत्थर
मंत्री कोटली ने वार्ड 28 में पार्क का रखा नींव पत्थर

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना नगर कौंसिल के प्रधान कमलजीत सिंह लद्दड़ के वार्ड 28 में बनने जा रहे पार्क का नींव पत्थर बुधवार को खन्ना के विधायक और कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने रखा। उन्होंने कहा कि खन्ना शहर और गांवों में विकास के कामों में और तेजी लाई जा रही है। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले किए लगभग सभी वादे कांग्रेस सरकार ने पूरे किए हैं। लोगों में कांग्रेस को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधान लद्दड़ ने कहा कि वार्ड में बनने जा रहे पार्क पर 44.19 लाख रूपए का खर्च आएगा। इसमें सैर करने के लिए ट्रैक, घास, पौधे और ट्यूबवेल लगाया जा रहा है। खन्ना के वार्ड 28 निवासियों के लिए यह पार्क एक बड़ा तोहफा है। इस अवसर पर नगर कौंसिल उप प्रधान जतिदर पाठक, जिला यूथ कांग्रेस प्रधान अमित तिवारी, कोटली के सियासी सचिव हरिदर सिंह कनेच, पार्षद पति रणवीर सिंह काका, पार्षद सुखदेव मिड्डा, बलवंत सिंह, तरूण लूंबा, भूषण शर्मा, नितिन कौशल, हरप्रीत सिंह, अंकित शर्मा, चंदन नेगी, धरमिदर चांदला, कुलदीप सिंह, बलविदर भट्टी, बलवीर सिंह, सुखदेव सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी