पांच नवंबर को मनाया जाएगा बाबा विश्वकर्मा जी का वार्षिक उत्सव

हर साल की तरह इस साल भी बाबा विश्वकर्मा जी का वार्षिक उत्सव 5 नवंबर को नई आबादी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। तैयारियों का जाय•ा लेने के लिए मंदिर परिसर में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:26 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:26 PM (IST)
पांच नवंबर को मनाया जाएगा बाबा विश्वकर्मा जी का वार्षिक उत्सव
पांच नवंबर को मनाया जाएगा बाबा विश्वकर्मा जी का वार्षिक उत्सव

जागरण संवाददाता, खन्ना : हर साल की तरह इस साल भी बाबा विश्वकर्मा जी का वार्षिक उत्सव 5 नवंबर को नई आबादी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। तैयारियों का जाय•ा लेने के लिए मंदिर परिसर में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बाबा विश्वकर्मा एजुकेशनल एंड वैलफेयर सभा खन्ना की यह बैठक प्रधान दविन्दर सिंह सोहल की अध्यक्षता में हुई। इसमें सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गईं।

महासचिव नरिंदर मान ने बताया कि सभा की तरफ से बाबा विश्वकर्मा रामगढि़या भवन सभा खन्ना, रामगढि़या आर्गनाइजेशन खन्ना, श्री विश्वकर्मा यूथ सभा, टिबर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन खन्ना, महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या सभा खन्ना और प्राइवेट बिल्डिंग कांट्रैक्टर एसोसिएशन खन्ना के सहयोग से पांच नवंबर के करवाए जा रहे समारोह दौरान सुबह मूर्ति स्नान के बाद सात बजे हवन यज्ञ का आरंभ राजिन्दर सिंह सोहल करेंगे। पूर्णाहूति की रस्म पूर्व पार्षद राजिन्दर सिंह जीत अदा करेंगे। झंडे की रस्म सभा के चेयरमैन हरजीत सिंह सोहल और तारा सिंह सोहल परिवार समेत अदा करेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान विशेष मेहमान के तौर पर राज्य सभा सदस्य शमशेर सिंह दूलों, मुख्य मेहमान के तौर पर कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, नगर कौंसिल प्रधान कमलजीत सिंह लद्धड़, ईओ चरनजीत सिंह शिरकत करेंगे।

वार्षिक समारोह दौरान लगाए जा रहे मेडिकल कैंप का उद्घाटन पार्षद व एएस मैनेजमेंट प्रधान शमिन्दर सिंह मिटू, रक्तदान कैंप का उद्घाटन आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज तरुनप्रीत सिंह सौंद, आंख की जांच कैंप का उद्घाटन पार्षद मीनाक्षी देवगन करेंगें। इस दौरान अमरजीत सिंह घटौड़ा की तरफ से भी कैंप लगाया जा रहा है। इस मौके सभा के सरप्रस्त सुखदेव सिंह कलसी, चेयरमैन हरजीत सिंह सोहल, उप चेयरमैन हरमेश लोटे, रमेश मुंडे, गुरप्रीत देवगन, अमरजीत सिंह घटहौड़ा, बलविन्दर सिंह सौंद, जसविन्दर सिंह जंडू, गुरचरन सिंह विर्दी, पूरण सिंह लोटे, बलविन्दर सिंह भमरा, दलवीर सिंह लोटे, दर्शन सिंह जंडू, परमजीत सिंह धीमान, परमिन्दर सिंह भोडे, इंद्रजीत सिंह धीमान, जशनदीप सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी