PU के एमकाम एंटरप्रियनोरशिप व फैमिली बिजनेस रिजल्ट में लुधियाना के कमला लोहटिया कालेज का शानदार प्रदर्शन

पंजाब यूनिवर्सिटी के एमकाम एंटरप्रियनोरशिप और फैमिली बिजनेस चौथे सेमेस्टर के परिणाम में कमला लोहटिया कालेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कालेज के छात्र रिश्व सूद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2400 में से 1961 अंक ले पीयू में टाप किया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 05:41 PM (IST)
PU के एमकाम एंटरप्रियनोरशिप व फैमिली बिजनेस रिजल्ट में लुधियाना के कमला लोहटिया कालेज का शानदार प्रदर्शन
कमला लोहटिया कालेज के छात्र रिश्व सूद ने पीयू में टाप किया है।

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से घोषित किए गए एमकाम एंटरप्रियनोरशिप और फैमिली बिजनेस चौथे सेमेस्टर के परिणाम में कमला लोहटिया कालेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कालेज के छात्र रिश्व सूद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2400 में से 1961 अंक ले पीयू में टाप किया है जबकि तनुल जैन ने 1670 और विभव जैन ने 1562 अंक ले कालेज में दूसरा और तीसरा स्थान पाया है।

प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार मरवाहा ने रिश्व की इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। कालेज प्रबंधकीय समिति के सदस्यों प्रधान धर्म पाल जैन, सुनील अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संदीप जैन, बृज मोहन रल्हन, शमन जिंदल, आरडी सिंघल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में पोजीशंस पाने वाले विद्यार्थियों से अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए और भविष्य में शानदार मुकाम हासिल करना चाहिए।

-------------------

जीएचजी अकादमी में किसान संघर्ष को समर्पित लोहड़ी मनाई

जगराओं। जीएचजी अकादमी में प्रिंसिपल पूनम शर्मा की अगुआई में किसान आंदोलन को समर्पित लोहड़ी के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके नौवीं कक्षा की छात्रा प्राची और दसवीं कक्षा की छात्रा सिमरन कौर ने लोहड़ी के उपलक्ष में अपने विचार रखे। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि सुधार कानून जिन पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है और लाखों की संख्या में देश भर के किसान मजदूर संघर्ष के रास्ते पर चले हुए हैं। ऐसे में लोहड़ी का त्योहार इन किसानों के संघर्ष को समर्पित किया जाता है ताकि वे अपनी समस्याएं हल करवाकर अपने घरों में पहुंचें।

इस मौके पर प्रिंसिपल और सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा किसानों के संघर्ष की सफलता के लिए अरदास की गई। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाए तब तक हम किसी खुशी को साझा नहीं कर सकते। केंद्र सरकार किसान विरोधी काले कानूनों को जल्द रद कर किसानों को उनके घर भेजें। उन्होंने मौजूदा समय दौरान चल रहे संघर्ष से विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए उन्हें भी अपने हक को प्रति सचेत रहना चाहिए और दृढ़ता के साथ अपने हकों की लड़ाई लड़नी चाहिए। 

chat bot
आपका साथी