लुधियाना के जगराओं में करोड़ों की प्रापर्टी को लेकर विवाद, सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

लुधियाना के जगराओं में करोड़ों रुपए की प्रापर्टी के विवाद में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि तीन करोड़ 80 लाख 38 हजार 616 रुपए पेमेंट करते के बावजूद आरोपितों ने उन्हें कब्जा न देकर धोखाधड़ी की है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:48 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 09:48 AM (IST)
लुधियाना के जगराओं में करोड़ों की प्रापर्टी को लेकर विवाद, सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
आरोपितों के खिलाफ थाना दाखा में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जगराओं, जेएनएन। करोड़ों रुपए की प्रापर्टी के विवाद में 7 लोगों के खिलाफ थाना दाखा में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना दाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया की सौरव सहगल पुत्र सुधीर सहगल निवासी सुखमणि एनक्लेव करनाल रोड बाड़ेबाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। 

सौरव सहगल ने आरोप लगाया कि ललित गोयल, जय भारत अग्रवाल, माधुकर तुलसी, अनुपम नागलिया, महेश सिंह, भूपेश बंसल और अमरीक सिंह ने शिकायतकर्ता सौरव सहगल और उसकी माता पूजा सहगल के साथ को दो अलग-अलग प्लाट जिनका कुल रकबा 2265 गज था, का सौदा जून 2014 में तय करके उनसे तीन करोड़ 80 लाख 38 हजार 616 रुपए हासिल किए थे। लेकिन सौदे के अनुसार इन सभी ने उन्हें विला तैयार करके कब्जा न देकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि इन लोगों ने हमसे पैसे लेने के लिए प्लाट नंबर 171/विला संबंधी गलाडा लुधियाना का सेंनशन आफ बिल्डिंग प्लान आफ रेजिडेंस फार अप्रूवल जाली तैयार करके दिखाया। इस शिकायत की पड़ताल उप कप्तान पुलिस दाखा द्वारा की गई। शिकायत की जांच के बाद ललित गोयल निवासी आरालाइस, गोल्फ लिंक डीएलएफ फेज 5 गुरुग्राम, जय भारत अग्रवाल निवासी गोल्फ कोर्स रोड गुरुग्राम, माधुकर तुलसी निवासी सेक्टर-28 गुरुग्राम, अनुपम नागलिया निवासी सेक्टर-54 गुरुग्राम, महेश सिंह निवासी नई दिल्ली, भूपेश बंसल निवासी नई दिल्ली और अमेरीक सिंह निवासी नई दिल्ली के खिलाफ थाना दाखा में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी