आइओएल केमिकल ने सरकारी स्कूल मुंडियां के कायाकल्प में दिया योगदान

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुंडियां द्वारा आइओएल केमिकल एवं फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के एमडी वरिदर गुप्ता का सम्मान में समारोह आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:54 PM (IST)
आइओएल केमिकल ने सरकारी स्कूल मुंडियां के कायाकल्प में दिया योगदान
आइओएल केमिकल ने सरकारी स्कूल मुंडियां के कायाकल्प में दिया योगदान

जागरण संवाददाता, लुधियाना

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुंडियां द्वारा आइओएल केमिकल एवं फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के एमडी वरिदर गुप्ता का सम्मान में समारोह आयोजित किया। इस दौरान उनके द्वारा स्कूल के अपग्रेड करने के लिए दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया। कंपनी की ओर से हाल ही में स्कूल को दो वाटर कूलर आरओ सहित, 20 पंखे, 300 बेंच, 150 कुर्सियां, 10 अलमारियां सीएसआर के जरिए प्रदान की गई हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से स्कूल के आडीटोरियम का नवीनीकरण भी करवाया गया है। वरिदर गुप्ता ने शीघ्र ही साइंस ब्लाक के ग्राउंड में इंटरलाकिग टाइलें लगवाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी व्यक्ति और समाज की ग्रोथ नहीं हो सकती। इसलिए वे शिक्षा के प्रसार के लिए सदा मदद को अग्रसर रहेंगे। स्कूल प्रिसिपल सुशील गुप्ता ने आइओएल केमिकल के महेश बांसल, रूबीना सोढी और अभिनंदन जैन का धन्यवाद किया और उन्हें स्कूल स्टाफ की ओर से सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक समारोह भी प्रस्तुत किया गया।

chat bot
आपका साथी