Electricity Crisis In Punjab: लुधियाना के उद्योगों में बिजली संकट के बावजूद फिर से काम शुरू

शहर में सोमवार से निरंतर चलने वाले उद्योग तीस प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की विभाग ने मंजूरी दी है। राइस शैलर टेलीकॉम और कॉल सैंटरों सहित ज़रूरी सेवाओं से संबंधि इकाईयों को पूरी क्षमता के साथ काम करने की इजाजत दी गई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 10:40 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 10:40 AM (IST)
Electricity Crisis In Punjab: लुधियाना के उद्योगों में बिजली संकट के बावजूद फिर से काम शुरू
लुधियाना की इंडस्ट्री में काम शुरू। (फाइल फाेटाे)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Electricity Crisis In Punjab: बिजली की भारी मांग के बावजूद रविवार बाद दोपहर से लुधियाना के उद्योगों में काम शुरू हो गया। पीएसपीसीएल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) ए वेनू प्रसाद ने बताया कि लुधियाना उद्योग रैगुलेशन खत्म हो गया है और जरूरी सेवाओं वाले उद्योगों के अलावा राज्य में निरंतर चलने वाली इंडस्ट्री को सोमवार से 30 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की इजाजत दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि टीएसपीसीएल की दूसरी यूनिट में फाल्ट पड़ने के बावजूद बिजली सप्लाई संतोषजनक है और फाल्ट ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द समूची बिजली सप्लाई को सामान्य करने के लिए पुरज़ोर यत्न जारी हैं। पोल्ट्री, राइस शैलर, दूरसंचार और कॉल सैंटरों समेत ज़रूरी सेवाओं से संबंधित इकाईयों को इन पाबंदियों से छूट दी गई है और उनको पूरी क्षमता के साथ काम करने की आज्ञा है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के अस्पताल में 20 घंटे मृत बच्चे के साथ पड़ी रही मां, लापरवाही की खबर फैली तो हरकत में आया स्टाफ

निर्विघ्न मानक बिजली सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए विभाग वचनबद्ध

उद्योग क्षेत्र को जल्द ही फिर से पूरी क्षमता के साथ कार्यशील बनाने में पूर्ण सहायता देने का भरोसा देते हुए सीएमडी ने कहा कि विभाग सभी क्षेत्रों को निर्विघ्न मानक बिजली सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में धान की बिजाई पूरे ज़ोरों पर है और विभाग राज्य भर के किसानों को आठ घंटे की निर्विघ्न बिजली की सप्लाई भी यकीनी बना रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को किसी किस्म की मुश्किल से बचने के लिए मांग और सप्लाई के समीकरण को जल्द से जल्द संतुलित करने के लिए सभी यत्न किये जा रहे हैं। पंजाब के कई शहराें में बिजली कटाैती से इंडस्ट्री के साथ ही लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में भीषण गर्मी ने छुड़ाए पसीने, सुबह-सुबह पारा 32 डिग्री के पार; शाम को बदलेगा मौसम

chat bot
आपका साथी