लुधियाना में IELTS व कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद, आनलाइन जारी रहेगी पढ़ाई

लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार ने जिले के सभी शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि स्कूल और कालेजिज तीस अप्रैल तक पहले से बंद थे पर कोचिंग संस्थान आईलेट्स सेंटर्स खुले हुए थे

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 03:03 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 03:03 PM (IST)
लुधियाना में IELTS व कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद, आनलाइन जारी रहेगी पढ़ाई
लुधियाना में कोचिंग संस्थान, आईलेट्स सेंटर्स अब तीस अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

लुधियाना, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमण भायनक रूप ले चुका है जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार ने जिले के सभी शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि स्कूल और कालेजिज तीस अप्रैल तक पहले से बंद थे पर कोचिंग संस्थान, आईलेट्स सेंटर्स खुले हुए थे, जिसे अब तीस अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

डीसी की ओर से जारी निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की जुटने वाली भीड़ पर रोक लगाने के लिए यह निर्देश जारी किए हैं। साथ में सभी कोचिंग संस्थान पहले की भांति आनलाइन क्लासिस जारी रखेंगे। उन्होंने कहा है कि अगर उक्त निर्देश की कोई अवहेलना करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी