होम डिलीवरी को सरकार दे नौ बजे तक का समय

कोविड काल में लुधियाना के होटल एवं रेस्टोरेंट गंभीर संकट के दौर से गुजर रहे हैं। पिछले तीन महीनों में लुधियाना के 40 होटल एवं रेस्टोरेंट बंद हो चुके हैं। अब सरकार के नए फरमान से स्थिति ओर विकराल होने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:04 PM (IST)
होम डिलीवरी को सरकार दे नौ बजे तक का समय
होम डिलीवरी को सरकार दे नौ बजे तक का समय

जागरण संवाददाता, लुधियाना : कोविड काल में लुधियाना के होटल एवं रेस्टोरेंट गंभीर संकट के दौर से गुजर रहे हैं। पिछले तीन महीनों में लुधियाना के 40 होटल एवं रेस्टोरेंट बंद हो चुके हैं। अब सरकार के नए फरमान से स्थिति ओर विकराल होने वाली है। अगर यही हालात रहे तो आने वाले एक सप्ताह में कई ओर होटलों पर ताला लग सकता है। इसको लेकर होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ पंजाब के प्रधान अमरवीर सिंह ने डीसी वरिदर कुमार शर्मा को पत्र लिखकर होटल व रेस्टोरेंट उद्योग को बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लुधियाना में 40 होटल एवं रेस्टोरेंट बंद हो चुके हैं। इसकी मुख्य वजह ग्राहकों का कम होना और होम डिलीवरी में आने वाली परेशानियां है। उन्होंने कहाकि कोविड मरीजों के लिए भी रेस्टोरेंट और होटलों के जरिए खाना डिलीवर किया जा रहा है। मगर अब गाइडलाइन के मुताबिक केवल सुबह पांच से दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है। जबकि खाने की सारा दिन आवश्यकता रहती है। इसलिए इसपर पुन विचार कर इसे कम से कम रात नौ बजे तक किया जाए ताकि खाने की डिलीवरी की जा सके। होटल एवं रेस्टोरेंट को एसेंशियल सर्विस में शामिल किया जाए। इंडस्ट्री सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रही है ताकि कोविड के केसों में बढ़ोतरी न हो।

chat bot
आपका साथी