लुधियाना में लेटेस्ट मशीनरी से इंडस्ट्री में बदलाव की तैयारी, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा दायरा

लुधियाना में कंपनियां लो कास्ट आटोमेशन के जरिए एक्यूरेसी को बढ़ाने के साथ साथ कास्टिंग को कम करने के लिए रिजेक्शन को कम करने की तैयारी में हैं। बकायदा कंपनियों की ओर से आटोमेटिक मशीनों में कंप्यूटराइजड़ साफटवेयर जनरेटि़ड सिस्टम जनरेट किए जा रहे हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 09:18 AM (IST)
लुधियाना में लेटेस्ट मशीनरी से इंडस्ट्री में बदलाव की तैयारी, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा दायरा
कंपनियों की ओर से आटोमेटिक मशीनों में कंप्यूटराइजड़ साफटवेयर जनरेटि़ड सिस्टम जनरेट किए जा रहे हैं।

लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। आत्मनिर्भर भारत से अब इंडस्ट्री खुद को ग्लोबल डिमांड के मुताबिक तैयार कर रही है और इसके लिए प्रोडक्शन प्रोसेस में बदलाव किए जाने बेहद जरूरी है। इसकी झलक अब मशीनरी के निर्माण में दिख रही है। इसकी झलक चंडीगड़ रोड स्थित ग्लाडा ग्राउंड में आयोजित मेक आटो एक्सपो में देखने को मिल रही है।

कंपनियां लो कास्ट आटोमेशन के जरिए एक्यूरेसी को बढ़ाने के साथ साथ कास्टिंग को कम करने के लिए रिजेक्शन को कम करने की तैयारी में हैं। बकायदा कंपनियों की ओर से आटोमेटिक मशीनों में कंप्यूटराइजड़ साफटवेयर जनरेटि़ड सिस्टम जनरेट किए जा रहे हैं। इसका मुख्य मकसद एक्यूरेसी को बढ़ाना है, ताकि इससे रिजेक्शन कम हो जाए और प्रोफिटिबिल्टी को बढ़ाया जा सके। इसके लिए अब सीएनसी मशीनों को भी अपग्रेड किया गया है। इसके साथ ही अब कटिंग मशीनों में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहें हैं। इसमें भी लेटेस्ट तकनीक पर फोकस किया गया है।

सुरेश इंदु लेजर प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स इंजीनियर राजकुमार के मुताबिक कंपनी की ओर से शीट कटिंग को लेकर यह लेटेस्ट मशीन प्रस्तुत की गई है। यह प्लाजमा के बाद बेहतरीन तकनीक है। इसकी खासियत है कि इसमें बारिक उत्पाद की कटिंग भी बेहतर ढंग से की जा सकती है। इसमें फाइबर लेजर कटिंग कांसेप्ट है। जोकि पहले से अधिक एक्यूरेसी प्रदान करेगी। इसके साथ ही इसमें बेहतरीन साफटवेयर के जरिए किसी भी डिजाइन में कटिंग की जा सकती है। इससे कटिंग के दौरान होने वाली एक्यूरेसी खराब होने से होने वाले नुक्सान से भी बचा जा सकता है। वहीं इसमें तेज काम होने से प्रोडक्शन ज्यादा होने से कास्टिंग भी कंट्रोल होगी।

मार्डन कलर्स प्राइवेट लिमिटेड के मुक्तिदीप के मुताबिक मौसम में आने वाले बदलावों और एयर प्रदूषण के बावजूद इनके पेंट्स ज्यादा लाइफ वाले है। अधिकतर उत्पादों में पेंट्स की फिनिशिंग के साथ साथ इसकी लाइफ को लेकर ग्राहकों को शिकायत रहती है। उनकी कंपनी की ओर से तैयार किए गए पेंट्स से जहां उत्पादों की लाइफ जंग न लगने से बढ़ती है, वहीं पेंट्स ज्यादा समय तक टिके रहने से इनका अनुभव बेहतर रहता है।

chat bot
आपका साथी