अरविद कुमार जैन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जालंधर निवासी उद्योगपति स्व. अरविद कुमार जैन के जीवन का अंदाज कुछ ऐसा था कि आज भी लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि वह एकाएक सभी को अलविदा कह गए है। उनके अकस्मात निधन के बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्री महावीर जैन भवन जालंधर में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:00 PM (IST)
अरविद कुमार जैन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अरविद कुमार जैन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

संस, लुधियाना : जालंधर निवासी उद्योगपति स्व. अरविद कुमार जैन के जीवन का अंदाज कुछ ऐसा था कि आज भी लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि वह एकाएक सभी को अलविदा कह गए है। उनके अकस्मात निधन के बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्री महावीर जैन भवन जालंधर में किया गया। इसमें परिवारजनों, सगे संबंधियों, व्यवसायिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रमुखजन शामिल हुए और इस दुखदायी समय में संवेदना प्रकट की।

अरविंद कुमार जैन के सरल स्वभाव, मिलनसार, नीतिगत कुशल उद्योगपति के रूप में करुणामय एवं धार्मिक प्रवृत्ति आदि अनेक सद्गुणों को याद करते हुए वक्ताओं ने अपनी भावांजलि पेश की। इस अवसर पर ड्यूक के चेयरमैन कोमल कुमार जैन, डायरेक्टर कुंतल राज जैन के साथ कीमती लाल जैन, सुभाष जैन, मोहिदर पाल जैन, सुरेंद्र जैन, अनिल जैन, कमल जैन, रिषभ जैन, शैल मोहन जैन, पंकज जैन, दीपक जैन, रजनीश जैन, श्रीचंद जैन, तरसेम जैन, दिनेश जैन, पुनीत जैन, सनत जैन, हरित जैन, दर्शित जैन, रजत जैन, अभिषेक जैन, मनीष जैन, संजीव जैन, संदीप जैन, नेमचंद जैन, कुलदीप जैन, प्रकाश कोठारी, संजीव जैन, नवीन जैन, राजीव जैन, संजय जैन, राजेश जैन, दीपक जैन, सुनील जैन, मनीष जैन (गुरुग्राम)कोमल जैन (पट्टी)्र, अशोक जैन दिल्ली, सुभाष जैन, सुनील जैन (दिल्ली) स्व. अरविद कुमार जैन के गुणों का संस्मरण करते हुए अपने भाव रखे।

chat bot
आपका साथी