लुधियाना में कोविशील्ड वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज का स्टाक, नए लाभार्थियों को लगेगी कोवैक्सीन

लुधियाना में शनिवार को जिले में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक पूरी तरह से खत्म हो गया था जिस कारण कई लोग वैक्सीन नहीं लगवा पाए। यही समस्या रविवार को भी रही। कोविशील्ड वैक्सीन न होने की वजह से शहर के कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहे।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:48 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:48 AM (IST)
लुधियाना में कोविशील्ड वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज का स्टाक, नए लाभार्थियों को लगेगी कोवैक्सीन
लुधियाना में कई लोग कोरोना संक्रमण की वैक्सीन नहीं लगवा पाए।

लुधियाना, जेएनएन। जिले में वैक्सीन की किल्लत के चलते वैक्सीनेशन भी प्रभावित हो रही थी। शनिवार को जिले में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक पूरी तरह से खत्म हो गया था, जिस कारण कई लोग वैक्सीन नहीं लगवा पाए। यही समस्या रविवार को भी रही।

कोविशील्ड वैक्सीन न होने की वजह से शहर के कई  वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहे और लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इसके बीच सेहत विभाग ने देहाती इलाके से वैक्सीन का स्टाक मंगवाकर दो निजी और पांच सरकारी असपतालों में सप्लाई दी। इसके बाद इन जगहों पर लाभार्थियों को वैक्सीन लग पाई। इसके अलावा अन्य तीन सेंटरों पर कोवैक्सीन लगी।

जिला टीकाकरण अफसर डा. पुनीत जुनेजा ने बताया कि रविवार को कोविशील्ड वैक्सीन की 15 हजार डोज आई हैं। हालांकि हमने इसकी 50 हजार डोज की डिमांड भेजी थी। सोमवार व मंगलवार को और वैक्सीन आ सकती है। 15 हजार डोज का इस्तेमाल फिलहाल उन्हीं के लिए किया जाएगा, जिन्हें इसकी पहली डोज लगी है। इसके अलावा जिन लोगों ने अभी पहली डोज लगवानी है, उन्हें कोवैक्सीन लगाई जाएगी, क्योंकि इसका स्टाक पर्याप्त है। कोवैक्सीन की हमारे पास 16 हजार के करीब डोज हैं। उन्होने कहा कि कोवैक्सीन और कोविशीलड दोनों ही कोरोना वायरस से लडऩे में प्रभावी हैं। अगर लोगों को सेंटर पर जो भी वैक्सीन मिल रही है, वह जरूर लगवाएं।

इन चार जगहों पर लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

- सिविल अस्पताल

- एमसीएच वर्धमान

- अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर जवद्दी

- सिविल सर्जन दफ्तर

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी