Ludhiana Vaccination News: कोविशील्ड की डेढ़ लाख डोज मिली, वीरवार को 260 जगहों पर वैक्सीनेशन

Ludhiana Vaccination News वीरवार को जिले में 260 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। इनमें से सिटी में 63 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी। जबकि अन्य कैंप दूसरे ब्लक में लगेंगे। वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:21 PM (IST)
Ludhiana Vaccination News: कोविशील्ड की डेढ़ लाख डोज मिली, वीरवार को 260 जगहों पर वैक्सीनेशन
लुधियाना में प्रशासन ने वीरवार को एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। सांकेतिक चित्र

जासं, लुधियाना। स्वास्थ्य विभाग को बुधवार सुबह कोविशील्ड वैक्सीन की करीब डेढ़ लाख डोज मिल गई है। ऐसे में वीरवार को जिले में 260 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। इनमें से सिटी में 63 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी। जबकि  अन्य कैंप दूसरे ब्लक में लगेंगे। वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगी। विभाग की ओर से एक लाख से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।

सिटी में इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन

डिंपल होजरी जालंधर बाइपास, गुरू रविदास गुरुद्वारा शिमला कालोनी, मैजिस्टक स्कूल अशोक नगर, गुरू रविदास गुरुद्वारा भौरा, एसडीपी कालेज, बेरी होजरी बालनगर, विश्वकर्मा इंटरप्राइजेज आजाद नगर, जीटीबी सिंह सभा गुरुद्वारा नानक नगर, गुरुद्वारा गुरमत सतसंग दाना मंडी, डेरा राधा स्वामी नूरवाला रोड, यूसीएचसी सुभाष नगर, सत्संगघर कैलाश नगर, सत्संगघर टिब्बा रोड, ज्याेति सरूप धर्मशाला टिब्बा रोड, चावला वेयरिंग मिल्स गीता नगर पानी टैंकी, माेती नगर डिस्पेंसरी गली नंबर नौ, न्यू माेतीनगर गली नंबर एक, विश्वनाथ मंदिर मैटरो रोड, श्री दुर्गा माता मंदिर गली नंबर 5 किरपाल नगर, गुरुद्वारा डेरा भंजनगढ़ इस्लामगंज, गुरुद्वारा श्री नानकसर बस्ती मनी सिंह बाइपास रोड, गुरुद्वारा गुरू अर्जुन देव खुडड मोहल्ला,जीनगर धर्मशाला मोती नगर, पोलीटेक्नीक कालेज, गुरुद्वारा साद संगत, संत निरंकारी भवन, कुंदनपुरी,बाबा बालक नाथ मंदिर जस्सियां रोड, गुरुद्वारा माई नंद कौर घुमारमंडी, गुरुनानक स्टेडियम, खालसा कालेज फार वूमैन,जगतनगर डिस्पेंसरी, यूपीएचसी ढोलेवाल, दुर्गा माता मंदिर प्रताप नगर, डीवीएम हाई स्कूल मक्कड़ कालोनी ग्यासपुरा,गुरुद्वारा शहीद बाबा जीवन सिंह सतगुरू नगर, पब्लिक सेवा केंद्र केशव नगर ग्यासपुरा,श्री कृष्णा मंदिर 3502 गलीनंबर 6 न्यू जनता नगर, विश्वकर्मा भवन गली नंबर तीन वार्ड नंबर 34 शिमलापुरी, यूपीएचसी मुरादपुरा, गुरुद्वारा अकाल सहाय गली नंबर 14 शहीद करनैल सिंह नगर, आमंत्रण पैलेस दाना मंडी बैक साइड अरोड़ापैलेस, गुरुद्वारा गुरू तेग बहादर साहिब लिंक  रोड गलीनंबर 7 दशमेश नगर, गुरू हर सहाय पब्लिक स्कूल गलीनंबर 33 कोट मंगल सिंह, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडलग्राम, सनातन मंदिर न्यू माडल टाउन, गुरुद्वारा दूखनिवारणसाहिब जगराओं पुल, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती,गुरू रामदास पार्क माडल टाउन एक्सटेंशन ए ब्लाक, हरकेशकुमार कोठी पूर्व सरंपच धांधरा रोड भगत सिंह नगर, यूएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत,गुरुद्वारा साहिब आइ ब्लाक बीआरएस नगर, गुरुद्वारा साहिब बाड़ेवाल अवाणा, पीएयू कैंपस, इएसआई माडल अस्पताल में वैक्सीन लगेगी।

सिधवाबेट, साहनेवाल, पक्खोवाल, सुधार व साहनेवाल में यहां लगेगी वैक्सीन

सिधवाबेट ब्लाक में एचसी तलवंडी कलां, एचडब्ल्यूसी कन्निया हुसैनी, एचडब्ल्यूसी गालिब कलां, पीएचसी हंबड़ा, पीएचसी सवददी, सत्संग घर सलेमपुर, एचडब्ल्यूसी भरोवाल कलां, एचडब्ल्यूसी लीला मेघ सिंह, एचडब्ल्यूसी भूंदडी, धर्मशाला भटठा धुआ व गुरुद्वारा साहिब बददोवााल में वैक्सीनेशन होगी।

वहीं पक्खोवाल में सीएचसी पक्खोवाल, पीएचसी जोधां, फूल्लांवाल, गुज्जरवाल, ढोलन कलां, ठक्करवाल, फालेवाल, पमाली, मंसूरा,जस्सोवाल, भैणी बरिंगा, तुंगा हेरी व लोहगढ़ में वैक्सीनेशन होगी। साहनेवाल ब्लाक में डेरा ब्यास मुंडिया, डेरा ब्यास लोहारा, डेरा ब्यास साहनेवाल में वैक्सीनेशन होगी।

इसी तरह सुधार में पीएचसी लोहतबददी, एचडब्ल्यूसी जोहलन, एचडब्ल्यूसी कालसां, एचडब्ल्यूसी कलसियां, गुरुद्वारा साहिब बददोवाल, एचडब्ल्यूसी अयाली कलां, गुरुद्वारा अतरसर साहिबथरीके, गुरुद्वारा साहिब गांव झांडे, संत निरंकारी भवन झांडे, पीएचसी मोहे, एचडब्ल्यूसी खंडूर, एचडब्ल्यूसी सहोली, एचडब्ल्यूसी अकालगढ़,एचडब्ल्यूसी टोसा, एचडब्ल्यूसी हेरां, एचडब्ल्यूसी हलवारा व एचडब्ल्यूसी सुधार, एचडब्ल्यूसी हिस्सोवाल, एचडब्ल्यूसी रकबा, एचडब्ल्यूसी एतिआणाा,पीएचसी बोपाराय कलां, एचडब्ल्यूसी मुल्लांपुर, पीएचसी मुल्लांपुर, एमसी आफिस मुल्लांपुर, एचडब्ल्यूसी दाखा, पीएचसी बंधोर, एचडब्ल्यूसी बिंजल, एचडब्ल्यूसी जोरदान, पीएचसी बस्सियां, एचडब्ल्यूसी नत्थोवाल,एचडब्ल्यूसी बुर्ज हरी सिंह, एचडब्ल्यूसी चक भाई का, एचडब्ल्यूसी तलवंडी राय, एचडब्ल्यूसी गाेबिंदगढ़, एचडब्ल्यूसी दाधोहूर में वैक्सीनेशन होगी।

पायल, कूमकलां,डेहलो, हठूर में यहां लगेगी वैक्सीन

पायल ब्लाक में सीएचसी पायल, पीएचसी गांवरामपुर, दोराहा सतसंग घर,एचडब्ल्यूसी जंडाली, एचडब्ल्यूसी गोबिंदुपरा, एचडब्ल्यूसी घलोटी, एचडब्ल्यूसी मकसुदरा, एचडब्ल्यूसी जैपुरा,एचडब्ल्यूसी दउमाजरा, एचडब्ल्यूसी बुआणी, एचडब्ल्यूसी बिलासपुर, गांव घुडाणी कलां, गांव धामकोट खुर्द, एचडब्ल्यूसी राजगढ़, गांव भादेवाल, एचडब्ल्यूसी शाहपुर,एचडब्ल्यूसी बेगुआल, एचडब्ल्यूसी अराचियां में वैक्सीनेशन होगी।

हठूर में लक्खा, चक्कर, ढोलन, हांस कलां, काउंके कलां,डांगिया, डल्ला, कोठे पोना, गुड़े, मल्ला्, मणूका, भम्मीपुरा, लम्मा, रसुलपुर, कमालपुर, अखाड़ा, सीकेएम, गागरा, कुलार, केएसजी, सोहिया,मलक, सुजापुर, चीमा, रूमी में वैक्सीनेशन होगी।

डेहलो में एचडब्ल्यूसी खेरा, एचडब्ल्यूसी जस्सड़, सीएचसी डेहलो, एचडब्ल्यूसी जसपाल बांगड़, पीएचसी घवददी, एचडब्ल्यूसी पोहिड़, एचडब्ल्यूसी किलारायपुर,एचडब्ल्यूसी जरखड़, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, एचडब्ल्यूसी भूटटा, एचडब्ल्यूसी भूटारी, एचडब्ल्यूसी रूड़का में वैक्सीनेशन होगी।

chat bot
आपका साथी