मंडी बोर्ड ने आढ़तियों व मजदूरों को दिए पांच हजार मास्क

कोरोना महामारी के दौरान चल रहे खरीद कार्यो में लगे किसानों मजदूरों आड़तियों एवं अन्य कर्मचारियों के बचाव एवं सुरक्षा को यकीनी बनाने के साथ साथ मंडियों को कोविड मुक्त रखने के लिए मंडी बोर्ड की ओर से अनाज मंडियों में अब तक पांच हजार मास्क बांटे गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:17 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:17 AM (IST)
मंडी बोर्ड ने आढ़तियों व मजदूरों को दिए पांच हजार मास्क
मंडी बोर्ड ने आढ़तियों व मजदूरों को दिए पांच हजार मास्क

जागरण संवाददाता, लुधियाना : कोरोना महामारी के दौरान चल रहे खरीद कार्यो में लगे किसानों, मजदूरों, आड़तियों एवं अन्य कर्मचारियों के बचाव एवं सुरक्षा को यकीनी बनाने के साथ साथ मंडियों को कोविड मुक्त रखने के लिए मंडी बोर्ड की ओर से अनाज मंडियों में अब तक पांच हजार मास्क बांटे गए हैं। डीसी वरिदर कुमार शर्मा के निर्देशों के तहत फूड सप्लाई विभाग के साथ साथ मंडी बोर्ड की ओर से समाजिक दूरी को यकीनी बनाने के लिए मंतव से पहले ही मंडियों में निशानदेही की गई है, ताकि कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो।

डिप्टी डीएमओ बीर इंदर सिंह ने बचाया कि विभाग का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि किसानो की सुरक्षा के लिए मास्क वितरित किए जाए। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियो में टीकाकरण कैंप भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को कोविड नियमों का पालन करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी