लुधियाना फैक्ट्री हादसा : ठेकेदार बोला, लेंटर उठाने की परमिशन लेने की कोई जरूरत नहीं, नगर निगम को पता भी नहीं चलेगा

लुधियाना में में ऐसे ठेकेदार सक्रिय हैं जो अवैध तरीके से जैक लगा लेंटर उठाकर इमारतों की ऊंचाई बढ़ाकर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। जगह-जगह जैक से लेंटर उठाने वाले ठेकेदारों के पोस्टर लगे हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:40 AM (IST)
लुधियाना फैक्ट्री हादसा : ठेकेदार बोला, लेंटर उठाने की परमिशन लेने की कोई जरूरत नहीं, नगर निगम को पता भी नहीं चलेगा
लुधियाना में हादसे वाली जगह पर बचाव कार्य करते एनडीआरएफ के जवान। (फाइल फोटो)

लुधियाना [राजेश भट्ट]। नगर निगम की बिना परमिशन के किसी भी इमारत की ऊंचाई नहीं बढ़ाई जा सकती। शहर में ऐसे ठेकेदार सक्रिय हैं जो अवैध तरीके से जैक लगा लेंटर उठाकर इमारतों की ऊंचाई बढ़ाकर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। मौत के ठेकेदार बेखौफ हैं। जगह-जगह जैक से लेंटर उठाने वाले ठेकेदारों के पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों पर फोन नंबर भी प्रकाशित किए गए होते हैं। कुछ जगह तो ठेकेदारों के कारिदें घर-घर जाकर पंफलेट भी बांटते हैं। इसके बावजूद ऐसे ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। आप भी ऐसे ठेकेदारों से सावधान रहें। कुछ रुपयों की बचत के लिए यह जान को जोखिम में डाल देते हैं। दैनिक जागरण के संवाददाता ने शहर में लगे ठेकेदारों के पोस्टरों में से एक ठेकेदार से ग्राहक बनकर बात की।

यह भी पढ़ें- लुधियाना फैक्ट्री हादसा : धूल झोंकने की कोशिश...पकड़े न जाएं इसलिए तड़के चार बजे लगा दी लेबर


रिपोर्टर: आपका पोस्टर चंडीगढ़ रोड पर एक खंभे पर देखा था आप लेंटर उठाने का काम करते हैं?
ठेकेदार: जी हम लेंटर उठाते हैं।
रिपोर्टर: कितने फीट तक लेंटर उठा देते हैं?
ठेकेदार: दो से तीन फीट तक उठा देते हैं।
रिपोर्टर : कोई भी लेंटर उठा देते हैं?
ठेकेदार : हर तरह का लेंटर उठाते हैं
रिपोर्टर : दो मंजिल की इमारत के ग्राउंड फ्लोर का लेंटर उठा देंगे?
ठेकेदार: कोई भी हो, हर तरह का लेंटर उठाते हैं।
रिपोर्टर: लेंटर उठाने का रेट क्या होता है?
ठेकेदार: अलग अलग रेट होता है। सिंगल स्टोरी का 55 रुपये, डबल स्टोरी का 120 रुपये प्रति वर्ग फुट हो जाता है।
रिपोर्टर : नगर निगम वाले कार्रवाई के लिए नहीं आते हैं?
ठेकेदार: पहले निगम का कोई चक्कर नहीं था। हम 20 साल से काम कर रहे हैं। कभी परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ी। लेकिन कल के हादसे के बाद सिस्टम खराब हो गया। कुछ अनट्रेंड बंदे इस काम में आ गए हैं जिनके कारण यह हादसा हुआ है। जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक लेंटर नहीं उठाएंगे।  
रिपोर्टर : आपसे मिलने आना है, दफ्तर कहां है?
ठेकेदार: साइट बता देना हम वहीं पहुंच जाएंगे। पहले यह मामला निपटने दो फिर काम करेंगे।

डाबा रोड की घटना के बाद किया काम बंद
डाबा रोड पर हुई घटना के बाद जैक से लेंटर उठाने वालों ने फिलहाल कुछ दिन काम बंद कर दिया है। उनकी नजर प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी है।

यह भी पढ़ें- आलीशान होटल में SGPC कर्मचारी के साथ रंगरलियां मना रही थी कांस्टेबल की पत्नी, अचानक पहुंच गया पति

हारून ठेकेदार ने फोन नंबर किए बंद
फैक्ट्री की तीसरी मंजिल के लेंटर ऊपर उठाने के काम में लगे आरोपित ठेकेदार हारून ने भी शहर के कई हिस्सों में अपने पोस्टर लगवाए हैं और वाल पेंटिंग करवाई है। राहों रोड लगे बोर्ड में लिखे नंबरों पर फोन किया तो दोनों स्विच आफ थे। उसने बस्ती जोधेवाल, सुंदर नगर, सुभाष नगर व अन्य इलाकों में भी अपने बोर्ड लगाए हैं।

किसी भी मकान की ऊंचाई बढ़ाने के लिए निगम से नक्शा पास करवाकर मंजूरी लेना जरूरी है। मंजूरी के बाद भी पुरानी छत को तोड़कर तय ऊंचाई पर नई छत डालनी होती है। जैक से इस तरह लैंटर उठाना पूरी तरह से गैर कानूनी है।
-एसएस बिंद्रा, एमटीपी, नगर निगम लुधियाना।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी