Powercom के खिलाफ दूसरे दिन भी हड़ताल पर बैठे लुधियाना के उद्यमी, चेयरमैन का घेराव करने की चेतावनी

उद्यमी जसविंदर ने कहा कि चाहे किसी इंडस्ट्री ने लोड दो महीने अधिक चलाया है। उसको भी साल भर के बिल का दोगुणा जुर्माना डाला गया है। जोकि प्रति इंडस्ट्री लाखों रुपये का बन चुका है। ठुकराल ने कहा कि इंडस्ट्री पहले ही मंदी के दौर से गुजर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:13 PM (IST)
Powercom के खिलाफ दूसरे दिन भी हड़ताल पर बैठे लुधियाना के उद्यमी, चेयरमैन का घेराव करने की चेतावनी
पावरकाॅम के खिलाफ धरना देते उद्यमी। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। पावरकाॅम की ओर से इंडस्ट्री द्वारा लोड ज्यादा चलाने के मामले में एक साल का जुर्माना लगाए जाने के विरोध में उद्यमियों ने फिरोजपुर रोड पावरकॉम कार्यालय के बाहर धरना दिया है। इसके साथ ही उद्यमियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग न पूरी हुई तो पटियाला में चेयरमैन के घर एवं कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के उद्यमियों ने PM मोदी को लिखा पत्र, स्टील के बढ़ते दामों से बंद होने की कगार पर इंडस्ट्री

मंदी के दौर से गुजर रही पंजाब की इंडस्ट्री

उद्यमी जसविंदर ठुकराल ने कहा कि चाहे किसी इंडस्ट्री ने लोड दो महीने अधिक चलाया है। उसको भी साल भर के बिल का दोगुणा जुर्माना डाला गया है। जोकि प्रति इंडस्ट्री लाखों रुपये का बन चुका है। ठुकराल ने कहा कि इंडस्ट्री पहले ही मंदी के दौर से गुजर रही है। कई महीनों से मार्केट डिमांड कम है और कच्चे माल के दाम बढ़ने से इंडस्ट्री की लागत बढ़ गई है। ऐसे में इस तरह के फैंसलों से इंडस्ट्री बेहद परेशानी के दौर में आ जाएगी।

यह भी पढ़ें-नकली प्रशांत किशाेर अब पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ नेताओं को भड़का रहा, केस दर्ज

15 जून से शुरू किया था धरना

उद्यमियाें का कहना है कि इंडस्ट्री के पास संघर्ष के सिवाय कोई चारा नहीं। 15 जून दिन मंगलवार से आरम्भ यह धरना 18 जून दिन शुक्रवार तक रोजाना सुबह 11 बजे से एक बजे तक चीफ इंजीनियर के कार्यालय के बाहर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों को देखते हुए रोजाना केवल पांच लोग शामिल होते है। धरने के दूसरे दिन जसविंदर ठुकराल, डीएस चावला, अमरीक सिंह व इंदरजीत सिंह सहित इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल हुए। गाैरतलब है कि पंजाब के कई शहराें में बिजली कट लगने से लाेग भी परेशान है।।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Lockdown Update: लुधियाना के होटल व रेस्टारेंट प्रबंधकों ने बुलाया स्टाफ, बोले-मुनाफा न सही खर्चा तो निकल ही जाएगा

chat bot
आपका साथी