लुधियाना की दुर्गा कॉलोनी में नारकीय हालात, गंदगी में जीने को मजबूर लोगों का नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

डॉ. अनिल कुमार संजय टंडन मनजीत सिंह ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी सीकरी चौक वाली सड़क पर सीवरेज का गंदा पानी जमा होने से उसकी हालत काफी खराब हो गई है। यह समस्या लगभग 15 सालों से है लेकिन कोई अधिकारी इस गली की सुध नहीं ले रहा

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 01:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 01:41 PM (IST)
लुधियाना की दुर्गा कॉलोनी में नारकीय हालात, गंदगी में जीने को मजबूर लोगों का नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
दुर्गा कालोनी में प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोग। जागरण

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना के दुर्गा कॉलोनी में नारकीय हालात हैं। सीवर जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी जमा हो गया। जगह-जगह दलदल और गंदगी के अंबार लगे होने से क्षेत्र के लोग नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं। दुर्गा कालोनी सीकरी चौक इलाके में सड़कों का खस्ताहाल और सीवरेज की समस्या  की हालात काफी दयनीय है। इसके बाद इलाके के लोगों ने नगर निगम के कमिश्नर व मेयर बलकार संधू के खिलाफ प्रदर्शन करके समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए डॉ. अनिल कुमार, संजय टंडन, ओम टेलीकॉम के मालिक मनजीत सिंह ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी सीकरी चौक वाली सड़क पर सीवरेज का गंदा पानी जमा होने से उसकी हालत काफी खराब हो गई है। यह समस्या लगभग 15 सालों से है लेकिन कोई अधिकारी इस गली की सुध नहीं ले रहा है। इस सड़क से रोजाना लाखों लोग फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल ऐरिया में काम करने जाते हैं। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि यहां बिना बरसात सड़कों पर पानी जमा रहता है। अगर थोड़ी सी बरसात हो जाए तो पानी घरों में घुसना शुरू हो जाता है। सीवरेज के ढक्कन जगह-जगह टूटे पड़े हैं। इसमें पानी जमा होने से कइयों लोग घायल हो चुके है। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार, संजय टंडन, मनजीत सिंह, हैप्पी कुमार, हरजीत सिंह, अजय कुमार, बब्बू, शादिक, राज कुमार, दीपक कुमार, जोनी कुमार, विनोद कुमार, अभय कुमार, मुकुल कुमार आदि मौजूद रहे।

दुर्गा कालोनी सीकरी चौक इलाके में सड़कों का खस्ताहाल और सीवरेज की समस्या  की हालात काफी दयनीय है।

इन इलाकों में हैं सड़कें खस्ताहाल, सीवरेज समस्या विकराल

नगर निगम के सुविधाएं देने के दावों के बीच महानगर के कई क्षेत्रों में लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। कहीं सड़कों की हालत खस्ताहाल है तो कहीं सीवरेज जाम की समस्या विकराल हो गई है। इस कारण वहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ढंडारी खुर्द, दुर्गा कॉलोनी, प्रेम नगर, न्यू दुर्गा कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, गरचा कालोनी, शिव कालोनी, भार्गव रोड में सड़कें खस्ताहाल हैं। सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं।  

chat bot
आपका साथी