30 जून तक जजों की विशेष ड्यूटियां लगी

जिला एवं सेशन जज गुरबीर सिंह ने अदालतों में आने वाले अति आवश्यक जरूरी मामलों को लेकर 30 जून तक न्यायाधीशों की दोबारा ड्यूटियां लगा दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:26 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 02:26 AM (IST)
30 जून तक जजों की विशेष ड्यूटियां लगी
30 जून तक जजों की विशेष ड्यूटियां लगी

संवाद सहयोगी, लुधियाना : जिला एवं सेशन जज गुरबीर सिंह ने अदालतों में आने वाले अति आवश्यक जरूरी मामलों को लेकर 30 जून तक न्यायाधीशों की दोबारा ड्यूटियां लगा दी हैं। ड्यूटियां लगाए जाने के दौरान सभी न्यायाधीशों को भी अति आवश्यक मामलों को निपटाने व उनकी सुनवाई के लिए उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग का सहारा लेने की हिदायत भी दी गई है।

जिला गुरबीर सिंह ने बताया कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों को दो बैचों पहले एवं दूसरे में बांटते हुए 30 जून तक क्रमश तीन-तीन दिन के लिए ड्यूटी लगा दी है। जिला एवं सेशन जज गुरबीर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा पहले बैच में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों जगदीप सिंह मरोक, अमरपाल पाल, कर्मजीत सिंह सुल्लर, लखविदर कौर, बलविदर कुमार कुलभूषण कुमार व रश्मि शर्मा को शामिल किया गया है। दूसरे बैच में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल कसाना, मनीष अरोड़ा, अरुण कुमार अग्रवाल, तरनतारन सिंह बिद्रा कृष्ण कांत जैन, जरनैल सिंह व अशीष अबरोल को भी शामिल किया है। जारी की गई सूची के मुताबिक पहला बैच सोमवार, मंगलवार व बुधवार को अपनी-अपनी अदालतों में ड्यूटी देगा। दूसरा बैच वीरवार, शुक्रवार व शनिवार को अपनी-अपनी अदालतों में ड्यूटी देगा। इसी तरह से क्रमश दोनों बैच 30 जून तक अपनी-अपनी ड्यूटियों देते रहेंगे। जिला एवं सेशन जज गुरबीर सिंह ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेटों को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वो अपने रोजाना सुनवाई वाले मामलों के ऑर्डर वेबसाइट पर अपलोड करते रहें, ताकि लोगों और वकीलों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी