शिमला पुरी इलाके में लोगों को लूटने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

थाना शिमला पुरी पुलिस ने मंगलवार को लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:42 PM (IST)
शिमला पुरी इलाके में लोगों को लूटने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
शिमला पुरी इलाके में लोगों को लूटने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, लुधियाना : थाना शिमला पुरी पुलिस ने मंगलवार को लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, 32 बोर का एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस तथा दो दात बरामद हुए। गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की पुलिस को तलाश है।

एडीसीपी-2 सुरिंदर लांबा ने बताया कि आरोपियों की पहचान जोधां के गांव शहजाद निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ विक्की, गांव लोहारा की गिल कॉलोनी निवासी ललित कुमार उर्फ लल्ली, गांव लोहारा निवासी दविंदर सिंह उर्फ बाबू तथा बसंत नगर निवासी सुरजीत सिंह उर्फ सोमी के रूप में हुई। उनके अन्य साथियों गांव शहजाद निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गू, जसप्रीत सिंह तथा डाबा के गुरपाल नगर निवासी बबलू चौहान की पुलिस को तलाश है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर रेड की जा रही है। बसंत पार्क चौकी इंचार्ज जरनैल सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। इन तीन वारदातों को दिया अंजाम

-24 जुलाई को गिरोह के सदस्यों ने प्रीत नगर इलाके में गैस सिलेंडर सप्लाई देने आए बरोटा रोड के गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी हीरा लाल से 44 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। बाद में लुटेरे हवाई फायर करते फरार हो गए।

-10 अगस्त को गिरोह के सदस्यों ने डाबा के आदर्श नगर इलाके में डॉक्टर नंद किशोर के बंगाली क्लीनिक में दात के बल पर चार मोबाइल फोन और 12 हजार रुपये लूट लिए।

-14 अगस्त को गिरोह के सदस्यों ने टेडी रोड के मोहल्ला गोबिंदसर इलाके में जुझार नगर निवासी फाइनांसर कुलविंदर सिंह पर हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपित उनसे नगदी और तीन मोबाइल झपट कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान

एडीसीपी लांबा ने बताया कि तीनों वारदातों के बाद पुलिस को विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ फुटेज मिलीं, जिनसे आरोपियों की पहचान हो गई। पुलिस ने उनके फोटो से इश्तिहार लगाकर शहर के विभिन्न इलाकों में चिपका दिए। उन्हें सभी थानों तथा शहरवासियों के व्हट्सएप पर शेयर किया गया। उसी के चलते मंगलवार पुलिस को उनके बारे में गुप्त सूचना मिली और रेड करके उन्हें काबू किया गया।

chat bot
आपका साथी