Ludhiana Vaccination News: मंगलवार को 27 स्थानों पर लगेगी कोवैक्सीन की सेकेंड डोज, कोविशील्ड का स्टॉक खत्म

Ludhiana Vaccination News सेहत विभाग की और से मंगलवार को 27 जगहों पर कोवैक्सीन लगाई जाएगी जबकि कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। विभाग की और से इन जगहों पर केवल सेकेंड डोज ही लगाई जाएगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:38 PM (IST)
Ludhiana Vaccination News: मंगलवार को 27 स्थानों पर लगेगी कोवैक्सीन की सेकेंड डोज, कोविशील्ड का स्टॉक खत्म
मंगलवार को लुधियाना में 27 स्थानों पर जगहों पर केवल सेकेंड डोज ही लगाई जाएगी। सांकेतिक चित्र।

जासं, जागरण। Ludhiana Covid Vaccination: सेहत विभाग की और से मंगलवार को 27 जगहों पर कोवैक्सीन लगाई जाएगी जबकि कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक फिलहाल खत्म हो गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा टहल दस सलेमटाबरी, डेरा राधा स्वामी सत्संग नूरवाला रोड, सतगुरु रविदास गुरुद्वारा भौरा, गीता माता मंदिर शिवपुरी, राधा स्वामी सत्संग घर टिब्बा रोड, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, यूसीएचसी सीएस कांप्लेक्स, यूपीएचसी जनता नगर, यूपीएचसी मॉडल टाउन, यूसीएचसी जवद्दी, यूपीएचसी सनेत, गांव काउंके, गाँव ढोलन, गांव अखाड़ा, गांव हठुर, गांव मेहदूदा, गांव ओटला,सलाउंदी, खटरा, मऊ में वैक्सीन लगेगी। विभाग की और से इन जगहों पर केवल सेकेंड डोज ही लगाई जाएगी।

सोमवार को 14,818 लोगों ने लगवाया टीका

जिले में सेहत विभाग की ओर से सोमवार को 28 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 14 हजार 818 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 18 से 44 साल की उम्र वाले 634 लोगों को कोविशील्ड व 3228 लोगों को कोवैक्सीन पहली डोज लगी, जबकि 45 से 60 साल की उम्र 1335  लोगों, 60 साल से अधिक उम्र के 624 लोगों और 48 फ्रंटलाइन वर्करों व 10 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लगी।

वहीं, 18 से 44 साल की उम्र के 702 लोगों को कोविशील्ड और 4592 लोगों को कोवैॠसीन की दूसरी डोज लगी। इसी तरह 45 से 60 साल की उम्र के 2382 लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के 1080 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। इसके अलावा 68 हैल्थकेयर और 115 फ्रंटलाइन वर्करों को भी दूसरी डोज लगी।

15 लाख से ऊपर पहुंचा जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा

बता दें कि लुधियाना कोविड-19 की दूसरी लहर में पंजाब के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल था। मिनी लॉकडाउन और प्रशासन के गंभीर प्रयासों से अब मामले सिंगल डिजिट में आ गए हैं। बड़ी राहत की बात यह भी है कि जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब बढ़कर 15,27, हजार 492 तक पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी