लुधियाना में Coronavirus ने तोड़े सभी रिकार्ड; 24 घंटे में 1880 पॉजिटिव, 32 संक्रमितों की मौत

लुधियाना में जिन 32 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है उनमें से 22 जिले से संबंधित थे। लुधियाना जिले में अब तक 66995 कोरोना संक्रमण केस सामने आ चुके हैं जबकि 1550 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केसों का आंकड़ा 12 हजार के पार हो गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:45 PM (IST)
लुधियाना में Coronavirus ने तोड़े सभी रिकार्ड; 24 घंटे में 1880 पॉजिटिव, 32 संक्रमितों की मौत
रविवार को लुधियाना में रिकार्डतोड़ नए केस सामने आए हैं। सांकेतिक फोटो

लुधियाना, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस बेकाबू हो चुका है। लुधियाना पंजाब के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में टॉप पर बना हुआ है। रविवार को महानगर में नए पॉजिटिव मामलों के पिछले सभी रिकार्ड टूट गए। कुल 1880 लेागों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से 1729 लोग जिले के अलग अलग इलाकों से संबंधित रहे, जबकि 151 संक्रमित अन्य जिलों के रहने वाले थे। वहीं, शहर के अलग-अलग अस्पतालों में 32 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसमें से 22 संक्रमित जिले से संबंधित रहे। लुधियाना जिले में अब तक 66,995 कोरोना संक्रमण केस सामने आ चुके हैं, जबकि 1550 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केसों का आंकड़ा 12 हजार के पार हो गया है।

इससे पहले, शनिवार को जिले के रहने वाले 1223 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे जबकि 19 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था। 15 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे, जबकि चार मरीज 45 से 55 साल की आयु के थे।

कोरोना वायरस की चेन तोड़ना जरूरी

सेहत विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है। यह चेन तभी टूटेगी, जब लोग कोरोना नियमों का पालना करना शुरू कर देंगे। इसके लिए जरूरी है कि लोग मास्क पहनें और शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें।

chat bot
आपका साथी