Ludhiana Covid Cases Update : लुधियाना में कोरोना के 65 नए मामले आए सामने, एक मरीज की मौत

लुधियाना में शनिवार को कोरोना के 65 नए मामले आए हैं। खास बात यह रही कि इस दिन जिला लुधियाना के केसों की संख्या पचास से नीचे रही है। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। लुधियाना में कोरोना केसों की संख्या अब तक 86602 हो गई है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:19 PM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update : लुधियाना में कोरोना के 65 नए मामले आए सामने, एक मरीज की मौत
लुधियाना में कोरोना के मामलों मे लगातार कमी देखने को मिल रही है।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में शनिवार को कोरोना के 65 नए मामले आए हैं। खास बात यह रही कि इस दिन जिला लुधियाना के केसों की संख्या पचास से नीचे रही है। लुधियाना के 44 तथा 21 सैंपल्स की रिपोर्ट अन्य जिलों से संबंधित रही है। शनिवार कोरोना से एक संक्रमित ने दम तोड़ा है जोकि लुधियाना से ही रहा। जिला लुधियाना में कोरोना केसों की संख्या अब तक 86602 हो गई है और अब तक 2075 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। दम तोड़ने वाली साठ वर्षीय महिला साहनेवाल से रही। वहीं इस दिन 320 लोगों को होम क्वारनटाइन भी किया गया। जिला लुधियाना में एक्टिव केस अब 794 रह गए हैं। होमआइसोलेशन में इस समय 622 लोग है। 40 लोग सरकारी तथा 89 लोग प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं। अब तक 83733 लोग कोरोना को मात दे स्वास्थ्य भी हो चुके हैं और स्वास्थ्य रिकवरी रेट 96.69 प्रतिशत हो गया है। वेंटिलेटर पर इस दिन तक 22 संक्रमित चल रहे थे जिनमें लुधियाना से नौ तथा तेरह अन्य जिलों के हैं। शनिवार सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से 10186 सैंपल्स लिए गए।

chat bot
आपका साथी