लुधियाना में कोरोना वैक्सीन की किल्लत, सिर्फ दो दिन का स्टाक बाकी; एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी लगेगी डोज

लुधियाना के के माडल टाउन माल रोड दुगरी में स्थित निजी अस्पतालों में कोविशील्ड का स्टाक खत्म हो गया। ऐसे में इसकी दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा। जिले में दोनों वैक्सीन की अब 25 हजार डोज ही बची हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:42 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:42 AM (IST)
लुधियाना में कोरोना वैक्सीन की किल्लत, सिर्फ दो दिन का स्टाक बाकी; एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी लगेगी डोज
लुधियाना में केवल दो दिन ही वैक्सीनेशन हो पाएगी।

लुधियाना, जेएनएन। जिले में वैक्सीन की किल्लत बरकरार है। सोमवार को शहर के माडल टाउन, माल रोड, दुगरी में स्थित निजी अस्पतालों में कोविशील्ड का स्टाक खत्म हो गया। ऐसे में इसकी दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा। हालांकि सिविल अस्पताल, चंडीगढ़ रोड स्थित मदर एंड चाइल्ड अस्पताल, अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जवद्दी और सिविल सर्जन कार्यालय में कोविशील्ड की दूसरी डोज लगी। अन्य सभी सेशन साइट्स पर लाभार्थियों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

जिले में दोनों वैक्सीन की अब 25 हजार डोज ही बची हैं, जिससे केवल दो दिन ही वैक्सीनेशन हो पाएगी। चिंता की बात यह है कि अभी तक जिले के सेहत विभाग के अधिकारियों को पता ही नहीं कि अब वैक्सीन कब मिलेगी। जानकारी मुताबिक एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी इसके लिए गाइडलाइंस का इतंजार है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. पुनीत जुनेजा ने कहा कि दोनों वैक्सीन की डिमांड लगातार की जा रही है। उम्मीद है कि मंगलवार या बुधवार तक वैक्सीन आ जाए। अभी हमारे पास दो दिनों की वैक्सीनेशन का स्टाक मौजूद है।

सोमवार को 11246 को लगी वैक्सीन

सोमवार को जिले में आउटरीच कैंपों को मिलाकर 200 सेंटरों पर 11246 लोगों को वैक्सीन लगी। इसमें से 60 साल से अधिक उम्र के 2399, 45-60 साल की उम्र के 4571 लोगों, 26 हेल्थकेयर वर्करों और 1398 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज लगी। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के 1025, 45-60  साल की उम्र के 1378 लोगों, 134 हेल्थकेयर वर्करों और 315 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी। अब तक कुल 4,17,874 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अप्रैल के अंत तक छह लाख लोगों की वैक्सीनेशन का लक्ष्य है।

chat bot
आपका साथी