Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, हजाराें लाेगाें ने उठाया फायदा

Ludhiana Coronavirus Vaccination शहर में काेराेना केस कम हाेने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। जिला भाजपा के सचिव नवल जैन की अगुआई में वार्ड नं. 11 में आयोजित 14वें वैक्सीनेशन कैंप में टीका लगवाने लोग उमड़ पड़े।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:30 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, हजाराें लाेगाें ने उठाया फायदा
लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज। (जागरण)

जागरण संवाददाता लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: शहर में काेराेना केस कम हाेने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। जिला भाजपा के सचिव नवल जैन की अगुआई में वार्ड नं. 11 में आयोजित 14वें वैक्सीनेशन कैंप में टीका लगवाने लोग उमड़ पड़े। नवल जैन ने देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का सफलतापूर्वक टारगेट पूरा होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ इरादों व देश के वैज्ञानिकों, डाक्टरों व पैरामैडिकल स्टाफ को दिया। उन्हाेंने कहा कि देश के हर नागरिक ने अपने-अपने तौर पर दायित्व निभाते हुए कोरोना जैसे अदृश्य मानवता के दुश्मन को पछाड़ने में अहम भूमिका निभाई।

इतने कम समय में 100 करोड़ डोज आमजन तक पंहुचाने में सरकारी व निजी स्तर पर हुए सफल प्रयासों के लिए देश का हर नागरिक बधाई के पात्र है। वहीं सफलता में केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारों सहित धार्मिक व समाज सेवी संगठनों का भी अहम योगदान है। जिन्होंने हर गली मोहल्ले में कैंपों का आयोजन कर हर नागरिक तक कोरोना वैक्सीन पंहुचाने में मदद की।

ये रहे माैजूद

इस अवसर पर डा. हरविंदर कौर आशा वर्कर माला को सम्मानित करते हुए भाजपा टिब्बा रोड मंडल अध्यक्ष जसदेव तिवारी, महिला मोर्चा जिला सचिव सोनिका कौर, भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश मिगलानी, अमित राय, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलदीप कौर, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री रीना कौर, मंडल सचिव अंजीव गुलेरिया, बलबीर अग्निहोत्री, सूरज कुमार, विकास जैन, अंशुल जैन, आशीष बजाज व बलराम कुमार आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-जिले में कोरोना का एक नया मरीज मिला

लुधियाना। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 3 नए माामले मिले, जिसमें एक मामला लुधियाना व दो मामले दूसरे जिलों से संबंधित रहे। हालांकि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जिले में अब तक कोरोना के कुल 87591 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि जिले के रहने वाले 2105 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 30 तक पहुंच गई है। जिलों में कोरोना मरीजों स्वस्थ होने की दर 97.56 फीसद हो गई है। अब तक 85456 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-Vegetables Prices Hike: सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, लुधियाना में 70 रुपये किलाे बिक रहा टमाटर; शिमला मिर्च भी हुई तीखी

chat bot
आपका साथी