Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में 93 फीसद योग्य लोगों को लग चुका है टीका, आज 242 जगह लगेंगे कैंप

Ludhiana Coronavirus Vaccination सेहत विभाग ने जिले में 18 साल से अधिक उम्र के 30 लाख लोगों की वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। डीसी वरिंदर शर्मा का कहना है कि 80 फीसद योग्य आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 03:02 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 03:02 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में 93 फीसद योग्य लोगों को लग चुका है टीका, आज 242 जगह लगेंगे कैंप
जिले में 18 साल से अधिक उम्र के 30 लाख लोगों की वैक्सीनेशन का लक्ष्य। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: जिले में वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ रखी है। शुक्रवार को 12 हजार 796 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। अब तक 28 लाख 9 हजार 553 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 20 लाख 12 हजार 225 लोग वैक्सीन की एक डोज ले चुके हैं, जबकि 7 लाख 97 हजार 328 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई है।

सेहत विभाग ने जिले में 18 साल से अधिक उम्र के 30 लाख लोगों की वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। डीसी वरिंदर शर्मा का कहना है कि 80 फीसद योग्य आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। पंजाब के किसी भी जिले में यह अब तक की सबसे तेज वैक्सीनेशन मुहिम है।

---

पहली डोज : 67 फीसद (20,12,225)

हेल्थ केयर वर्कर : 33,582

फ्रंटलाइन वर्कर : 1,11,496

18 से 44 साल : 10,62,236

45 से 60 साल : 5,39,481

60 साल से अधिक : 2,65,430

---

दूसरी डोज : 26 फीसद (7,97,328)

हेल्थ केयर वर्कर : 23,987

फ्रंटलाइन वर्कर : 33,560

18 से 44 साल : 3,42,906

45 से 60 साल : 2,67,643

60 साल से अधिक : 1,29,232

-------------

आज 90 हजार से अधिक लोगों को लगेगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन के नोडल अफसर डा. पुनीत जुनेजा का कहना है कि शनिवार को 242 जगह कैंप लगाएं जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य 90 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का है। उम्मीद है कि वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29 लाख के पार हो जाएगा। वहीं शनिवार को सेहत विभाग की तरफ से 242 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं जाएंगे। इसमें 231 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन के कैंप लगेंगे, जबकि 11 जगहों पर कोवैक्सीन के कैंप लगाए जाएंगे। सिटी में 56 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी, जबकि बाकी कैंप अलग अलग ब्लाकों में ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे। वहीं कोवैक्सीन के सभी कैंप सिटी में लग रहे हैं। वैक्सीनेशन कैंप सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक रहेंगे।

यह भी पढ़ें-Punjab New Cabinet: लुधियाना को नई कैबिनेट में एक और स्थान मिला, आशु के साथ काेटली भी बनेंगे मंत्री

chat bot
आपका साथी