Ludhiana Coronavirus Vaccination: टीकाकरण की रफ्तार तेज, 88 प्रतिशत को लग चुकी है पहली डोज

Ludhiana Coronavirus Vaccination सेहत विभाग के अनुसार 18 साल से अधिक उम्र के 88 प्रतिशत लाभार्थियों को पहली डोज लग चुकी हैंजबकि 37.3 प्रतिशत लाभार्थियों को दोनों डोज लगी हैं। विभाग की ओर से 26 लाख 32 हजार लाभार्थियों को दोनों डोज लगाई जाएगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:31 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:31 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination:  टीकाकरण की रफ्तार तेज, 88 प्रतिशत को लग चुकी है पहली डोज
37.3 प्रतिशत लाभार्थियों को दोनों डोज लगी हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: जिले में वैक्सीनेशन अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। शनिवार को भी जिले में 244 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। जहां पर 19 हजार 388 लोगों को पहली डोज लगाई गई, जबकि 12 हजार लोगों को दूसरी डोज लगी। जिले में अब तक 23 लाख 15 हजार 268 लोगों को पहली डोज लग चुकी हैं, जबकि 9 लाख 81 हजार 416 लोगाें को दोनों डोज लग चुकी है।

सेहत विभाग के अनुसार 18 साल से अधिक उम्र के 88 प्रतिशत लाभार्थियों को पहली डोज लग चुकी हैं,जबकि 37.3 प्रतिशत लाभार्थियों को दोनों डोज लगी हैं। विभाग की ओर से 26 लाख 32 हजार लाभार्थियों को दोनों डोज लगाने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें-Punjab Power Crisis: पंजाब में कोयले की कमी से नहीं, कमजाेर मैनेजमेंट के कारण आया बिजली संकट: सुखबीर

डेंगू के 12 मामले, कोरोना का जीरो डे

लुधियाना। जिले में शनिवार को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला, जबकि दूसरी तरफ डेंगू के 12 नए मरीज मिल गए। जिसके बाद जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 410 तक पहुंच गया है। सबसे अधिक मरीज अर्बन में मिले हैं। जहां डेंगू के 315 मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि हठूर में 6 मरीज, कूमकलां में 11 मरीज, मलौद में 5 मरीज, मानुपुर में 1 मरीज, पक्खोवाल में 4 मरीज, पायल में 3 मरीज, साहनेवाल में 15 मरीज, सिधवाबेट में 7 मरीज, सुधार में 13 मरीज, रायकोट में 2 मरीज, खन्ना में 5 मरीज, जगराओं में 21 मरीज, समराला में 2 मरीज मिले हैं। गाैरतलब है कि पंजाब में काेराेना का खतरा कम हाेने के बाद डेंगू के केस लगातार बढ़ने शुरू हाे गए हैं। अस्पतालाें में बुखार से पीड़ित लाेगाें की भीड़ लगी रहती है। इसके साथ ही लुधियाना देहात में भी काेराेना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-Ludhiana Industry: पंजाब सरकार का पांच रुपये बिजली का वायदा नहीं हुआ पूरा, जानें कारण

chat bot
आपका साथी