Ludhiana Coronavirus Update: कोरोना ने ली 10 और मरीजों की जान, 568 नए मामले रिपोर्ट

ताजा मामलों में 489 लुधियाना से संबंधित हैं जबकि 79 मामले दूसरे जिलों के रहे। जिन दस मरीजों की मौत हुई है उनमें से 6 जिले के अलग अलग इलाकों से संबंधित रहे। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 1221 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:09 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update: कोरोना ने ली 10 और मरीजों की जान, 568 नए मामले रिपोर्ट
लुधियाना में एक्टिव मामलों की संख्या 3500 से ज्यादा हो गई है। सांकेतिक फोटो

लुधियाना, जेएनएन। महानगर में कोरोना वायरस अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। जिले में बुधवार को कोरोना के 568 मामले आए हैं जबकि दस मरीजों की मौत हुई है। ताजा मामलों में 489 लुधियाना से संबंधित हैं जबकि 79 मामले दूसरे जिलों के रहे। जिन दस मरीजों की मौत हुई है उनमें से 6 जिले के अलग अलग इलाकों से संबंधित रहे। बाकी अन्य जिले के थे। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 1221 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य स्थानों के 631 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। अब तक जिले में 40443 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाएं जा चुके है। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 3500 से ज्यादा हो गई है।

अप्रैल में रोजाना सामने आ रहे 400-500 केस

अप्रैल में रोजाना अब चार-पांच सौ के बीच नए मामले आ रहे हैं। मंगलवार को भी जिले के रहने वाले 480 लोग कोरोना पाजिटिव पाएंगए। जबकि दूसरे जिलों के 78 लोग पाजिटिव मिले। वहीं जिले के अलग अलग इलाकों में रहने वाले तीन संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि दूसरे जिलों के रहने वाले दो मरीजों ने दम तोड़ा।

तीन गुणा बढ़े मामले, चार गुणा ज्यादा मौतें

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कितनी तेज हो चुकी है,उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल में 13 दिनाें के भीतर ही 5554 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। मार्च में 13 दिनों में केवल 1520 लोग पाजिटिव आए थे। आंकड़ों से स्पष्ट हो रहा है कि अप्रैल में कोरोना के मामले तीन गुणा बढ़ गए। वहीं मौतों का आंकड़ा भी मार्च की तुलना में चार गुणा अधिक हो गया है। मार्च में 13 दिनों में 21 संक्रमितों ने दम तोड़ा, जबकि अब अप्रैल में 13 दिनों में 72 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें - आप पंजाब प्रधान मान बोले- अकाली दल व कांग्रेस आपस में मिले, बादल परिवार को बचा रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

यह भी पढ़ें - चंडीगढ़ में बैंक से 4 करोड़ रुपये चुराने वाला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, महंगी पड़ी इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता

chat bot
आपका साथी