Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में कोरोना के पांच नए मामले आए, कोई मौत नहीं

Ludhiana Covid Cases Update जिले में काेराेना की रफ्तार थम गई है। सोमवार को कोरोना के पांच नए मामले आए है जबकि कोरोना से कोई मौत नही हुई। जिले में पिछले 16 दिनों से कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:04 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:04 PM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में कोरोना के पांच नए मामले आए, कोई मौत नहीं
लुधियान में काेराेना की रफ्तार थमी। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जागरण संवाददाता। Ludhiana Covid Cases Update: जिले में सोमवार को कोरोना के पांच नए मामले आए है, जबकि कोरोना से कोई मौत नही हुई। जिले में पिछले 16 दिनों से कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। काेराेना ती रफ्तार थमने से सेहत विभाग व जिला प्रसासन ने राहत महसूस की है। वहीं जिले में अब एक्टिव केस 51 रह गए हैं, जिनमे से 39 केस होम आइसोलेशन में हैं, जबकि सात केस निजी अस्पतालों में हैं। इसके अलावा वेंटिलेटर पर लुधियाना का एक मरीज है।

यह भी पढ़ें-polythene Ban In Ludhiana: नगर निगम ने डेढ़ क्विंटल पालीथिन कैरीबैग किया जब्त, दुकानदारों को एक लाख जुर्माना ठाेका

काेराेना के मामले कम हाेने से जिला प्रशासन और सेहत विभाग ने ली राहत

काेराेना के मामले कम हाेने से जिला प्रशासन और सेहत विभाग ने राहत की सांस ली है। अब सरकारी और निजी अस्पतालाें में मरीजाें की संख्या लगातार घटने से स्टाफ काे भी राहत मिली है। इससे पहले काेराेना के सबसे ज्यादा मामले लुधियाना में ही सामने आ रहे थे।

यह भी पढ़ें-Tokyo Olympics 2020: अमृतसर के किसान की बेटी ने ओलिंपिक में रचा इतिहास, गुरजीत काैर के गोल से Semifinal में हॉकी टीम

रविवार को 7257 लोगों को काेविशील्ड व 777 काे लगी थी काेवैक्सीन

शहर में काेराेना के मामले कम हाेने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। विभाग की ओर से रविवार को 18 से 44 साल की उम्र वाले 7257 लोगों को काेविशील्ड व 777 लोगों काे कोवैक्सीन पहली डोज लगी, जबकि 45 से 60 साल की उम्र 2538 लोगों, 60 साल से अधिक उम्र के 602 लोगों और 32 फ्रंटलाइन वर्करों व 18 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लगाई थी। वहीं 18 से 44 साल की उम्र के 3450 लोगों को कोविशील्ड और 716 लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगी थी। इसी तरह 45 से 60 साल की उम्र के 4347 लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के 1755 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई गई। इसके अलावा 60 हैल्थकेयर और 157 फ्रंटलाइन वर्करों को भी दूसरी डोज लगी।जिले में अब तक 15 लाख 12 हजार 654 लोगों की वैक्सीनेशन हो चुकी है, जबकि 25 लाख लोगों को वेक्सीन लगनी है।

chat bot
आपका साथी