Ludhiana CoronaVirus Updateः लुधियाना में एक काेराेना संक्रमित ने तोड़ा दम, 90 नए पाजिटिव केस

Ludhiana CoronaVirus Updateः जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 22824 हो गई है। जबकि कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 905 हो गई है। वहीं एक्टिव केस भी बढ़कर 879 तक पहुंच गए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 07:46 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 04:56 PM (IST)
Ludhiana CoronaVirus Updateः लुधियाना में एक काेराेना संक्रमित ने तोड़ा दम, 90 नए पाजिटिव केस
जिले में कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या अब 904 हो गई है । (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana CoronaVirus Updateः शहर में काेराेना का खतरा कम हाेने का नाम नहीं ले रहा है। निजी अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन और सेहत विभाग में हड़कंप है। इसके साथ ही अब शहर के निजी अस्पतालाें में हालात बिगड़ने शुरू हो गए हैं। जिले में सोमवार को जगराओं के रहने वाले 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उक्त युवक अमृतसर के जीएनडीएच अस्पताल में भर्ती था। वहीं सोमवार को 90 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 22824 हो गई है। जबकि कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 905 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर 879 तक पहुंच गए हैं। इस समय 673 मरीज होम आइसोलेशन, 18 मरीज सिविल अस्पताल और 99 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। जिले में अब तक 21037 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इस समय सबसे अधिक गंभीर मरीज सीएमसी और डीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं। डीएमसी में 37 और सीएमसी में 25 मरीज हैं जबकि एसपीएस अस्पताल में 14 मरीज, मोहनदेई ओसवाल अस्पताल में 10 मरीज और दीप अस्पताल में 8 मरीज हैं। अन्य अस्पतालों में भी दो-दो मरीज भर्ती हैं।

 रविवार को दो मरीजों ने तोड़ा दम, 92 नए मामले आए
जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया और 92 नए मामले आए। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 94 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सेहत विभाग के अनुसार रविवार को भामियां कलां ताजपुर रोड निवासी 52 वर्षीय पुरुष और गुरु नानक नगर खन्ना निवासी 80 वर्षीय पुरुष ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ा।

जिले में कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या अब 904 हो गई है जबकि कुल 22734 संक्रमितों में से 20962 स्वस्थ हो चुके हैं। दूसरी तरफ नौ मरीज इस समय जिले के अलग-अलग अस्पतालों में वेंटिलेटर पर है। इसमें से तीन लुधियाना के हैं, जबकि छह दूसरे जिलों के रहने वाले हैं।

 

chat bot
आपका साथी