Ludhiana Coronavirus Update: लुधियाना में कोरोना से 35 दिन बाद एक दिन में छह की मौत, 99 नए मामले आए सामने

लुधियाना में 35 दिन बाद 24 घंटे में छह कोरोना मरीजों की मौत हुई। फरवरी में अब तक जिले में 50 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं जिनमें 24 जिले के ही रहने वाले थे। वहीं शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 99 मामले सामने आए।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:29 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:29 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update: लुधियाना में कोरोना से 35 दिन बाद एक दिन में छह की मौत, 99 नए मामले आए सामने
लुधियाना में कोरोना संक्रमण के 99 नए केस आए सामने।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में 35 दिन बाद ऐसा हुआ जब 24 घंटे में छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें तीन मरीज लुधियाना जिले के रहने वाले थे जबकि तीन दूसरे जिलों से थे। फरवरी में अब तक जिले में 50 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं जिनमें 24 जिले के ही रहने वाले थे। इससे पहले 21 जनवरी को एक दिन में छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। उस समय भी तीन मरीज दूसरे जिले के संबंधित थे। अब तक जिले में कोरोना के कारण 1026 लोगों की जान जा चुकी है।

99 नए कोरोना मरीज मिले
शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 99 मामले सामने आए। 75 मरीज जिले से संबंधित हैं जबकि 21 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं।

कुल संक्रमित : 26,991
कुल स्वस्थ : 25,434
सक्रिय केस : 528

2766 सैंपल लिए
जिला प्रशासन और सेहत विभाग ने तय किया है कि अब जिले में हर रोज साढ़े हजार सैंपल लिए जाएंगे। शुक्रवार को कुल 2766 सैंपल ही लिए गए। इनमें 2518 सैंपल आरटीपीसीआर और 288 रैपिड एंटीजन टेस्ट थे। सेहत विभाग का कहना है कि एक या दो दिन में सैंपलिंग बढ़ा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी