Ludhiana Coronavirus Update: कोरोना की चपेट में आए और 542 लोग, 9 मरीजों की मौत

Ludhiana Corona Virus Update पिछले कुछ दिनों की तरह वीरवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के 542 मामले सामने आए हैं। इसमें से 482 मामले लुधियाना से संबंधित हैं जबकि 60 मामले दूसरे जिलों के हैं। जान गंवाने वालों में छह लुधियाना के हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:27 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update: कोरोना की चपेट में आए और 542 लोग, 9 मरीजों की मौत
लुधियाना में रोजाना करीब 550 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। सांकेतिक फोटो

लुधियाना, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों की तरह वीरवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के 542 मामले सामने आए हैं। इसमें से 482 मामले लुधियाना से संबंधित हैं जबकि 60 मामले दूसरे जिलों के हैं। वहीं, अलग-अलग अस्पतालों में 9 कोरोना संक्रिमतों ने दम तोड़ दिया है। इसमें से 6 संक्रिमत लुधियाना से संबंधित थे। जिले में अब तक 1226 कोरोना संक्रिमतो की मौत हो चुकी है, जबकि 40945 लोग कोरोना संक्रिमत हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी