Ludhiana CoronaVirus Update: लुधियाना में फिर टूटा रिकार्ड: चार डाक्टरों व शिक्षकों समेत 880 संक्रमित

Ludhiana CoronaVirus Update अप्रैल में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो गया है। आए दिन पुराने रिकार्ड टूटते जा रहे हैं। वीरवार को पहली बार एक दिन में 880 लोग कोरोना की चपेट में आए और जिले के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले सात संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:26 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:26 AM (IST)
Ludhiana CoronaVirus Update: लुधियाना में फिर टूटा रिकार्ड: चार डाक्टरों व शिक्षकों समेत 880 संक्रमित
अप्रैल में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो गया है। आए दिन पुराने रिकार्ड टूटते जा रहे हैं।

लुधियाना, जेएनएन।  अप्रैल में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो गया है। आए दिन पुराने रिकार्ड टूटते जा रहे हैं। वीरवार को पहली बार एक दिन में 880 लोग कोरोना की चपेट में आए और जिले के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले सात संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा अन्य जिलों व राज्यों के रहने वाले 88 लोग पाजिटिव मिले और दो मरीजों की मौत हो गई। वीरवार को मिले संक्रमितों में निजी अस्पतालों के चार डाक्टर, सिफेट में काम करने वाले सात टेक्नीकल स्टाफ सदस्य और दो शिक्षक शामिल रहे। इसके अलावा दम तोडऩे वाले मरीजों में पंजाबी साहित्य अकादमी के पूर्व प्रधान डा. सरदारा सिंह जौहल की बहू व पूर्व सचिव जनमेजा सिंह जौहल की पत्नी डा. कौर जौहल भी शामिल रहीं, जो सीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन थीं।

कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मरीजों के गंभीर स्थिति में पहुंचने से निजी व सरकारी अस्पतालों में कोरोना वार्ड के बेड फुल होने के करीब है। जिले में 29 निजी अस्पतालों में 521 मरीज भर्ती हैं। ये सभी लेवल-2 व 3 बेड पर हैं। वहीं सिविल अस्पताल में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 86 तक पहुंच गई है। बता दें कि सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 150 बेड रिजर्व रखे गए हैं और 64 बेड खाली रह गए हैं।रोजाना इतनी अधिक संख्या में मरीज मिलने पर अब सेहत विभाग की धड़कनें तेज हो गई हैं। यही कारण है कि अब विभाग ने सैंपलिंग तेज कर दी है। सेहत विभाग ने बुधवार को 10033 लोगों के सैंपल जांच को भेजे थे, जिसमें इतने लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार संक्रमण दर 8.37 फीसद रही।

जिले में अब तक 46358 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 39257 लोग रिकवर हो चुके हैं। इस तरह रिकवरी दर 84.68 फीसद है। इसके अलावा 1272 मरीज दम तोड़ चुके हैं और फिलहाल जिले में 5829 सक्रिय केस हैं। अलग-अलग अस्पतालों में 20 मरीज वेंटीलेटर पर हैं, जिनमें से 12 मरीज लुधियाना के हैं। होम आइसोलेशन में 4349 मरीज हैं।

अप्रैल में 11950 मरीज, 117 ने दम तोड़ा
कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल के 22 दिनों में जितने कोरोना संक्रमित मिले हैं, उतने पहली लहर में किसी भी महीने में नहीं मिले। अप्रैल में अब तक जिले में 11950 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 117 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।

तारीख     संक्रमित    मौतें     संक्रमण दर

13 अप्रैल- --480-----5----------9.44
14 अप्रैल- -489-----3----------6.96
15 अप्रैल- -482-----6----------6.64
16 अप्रैल- -598-----6-----------7.79
17 अप्रैल- -835-----6-----------10.62
18 अप्रैल- -685------5----------8.22
19 अप्रैल- 758-------10---------12.62
20 अप्रैल- -778-------5-----------10.68
21 अप्रैल- -879--------5---------8.85
22 अप्रैल-   880----7----------8.37

ऐसे बढ़ता गया कोरोना संक्रमितों व दम तोडऩे वालों का ग्राफ


माह            संक्रमित      मौत
मार्च 2020 --- -03 ---- 01
अप्रैल 2020   --76 ---- 03
मई 2020----119 ----05
जून 2020---668--- 13
जुलाई 2020---2381--- 66
अगस्त 2020---6976 ---323
सितंबर 2020-- 7736 ---330
अक्टूबर 2020--2333-----96
नवंबर 2020--2533-----68
दिसंबर 2020 --2533-----79
जनवरी 2021 --1024-----37
फरवरी 2021  --1319----28
मार्च 2021 --- 7230-- 115
अप्रैल 2021 -- 11950--117

chat bot
आपका साथी