Ludhiana CoronaVirus Update: लुधियाना में 82 लोग कोरोना पाजिटिव, चार मरीजों ने तोड़ा दम

Ludhiana CoronaVirus Update लुधियाना में कोरोना के नए 82 मामले सामने आए हैं। इनमें 62 जिला लुधियाना और 20 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती चार मरीजों की मौत भी हुई है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:45 AM (IST)
Ludhiana CoronaVirus Update: लुधियाना में 82 लोग कोरोना पाजिटिव, चार मरीजों ने तोड़ा दम
Ludhiana CoronaVirus Update: लुधियाना में कोरोना के नए 82 मामले सामने आए हैं।

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana CoronaVirus Update: जिले में शनिवार को भी कोरोना के नए 82 मामले सामने आए हैं। इनमें 62 जिला लुधियाना और 20 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती चार मरीजों की मौत भी हुई है। तीन लुधियाना के रहने वाले थे जबकि एक दूसरे जिले का रहने वाला था। अब तक जिले में कुल 1029 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  Indian Railways News: रेल यात्रियाें काे बड़ी राहत, अब UTS on Mobile एप से भी बुक होगी अनारक्षित टिकट
 

कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार :

जिले में अब तक 27,053 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इनमें 25471 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैैं। जिले में रिकवरी रेट 94.14 है। पिछले कुछ हफ्तों से कम हुई सक्रिय मरीजों की संख्या 553 तक पहुंच गई है।

कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, 15 से लगेगा बुजुर्गों को टीका
लुधियाना में 15 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सिविल सर्जन डा. सुखजीवन कक्कड़ ने शनिवार को बताया कि तीसरे व चौथे चरण की वैक्सीन सरकारी और निजी अस्पतालों में लगेगी। सरकारी अस्पताल में फ्री होगी जबकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने का शुल्क देना होगा।

डीसी आज बैठक कर बनाएंगे रूपरेखा :
लुधियाना में तीसरे व चौथे चरण की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रविवार को डीसी बैठक करेंगे। इसमें सभी विभागों के अधिकारी व एसएमओ शामिल होंगे। इसमें वैक्सीनेशन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सोमवार को प्राइवेट अस्पतालों के साथ बैठक होगी। इसमें उन्हें बताया जाएगा कि 60 साल से अधिक उम्र व 45 साल की उम्र के लोगों को कैसे वैक्सीन की डोज देनी है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी