Ludhiana Covid News Update: नए पॉजिटिव केस घटकर 69 हुए, तीन और मरीजों की मौत

सोमवार को लुधियाना में कोरोना संक्रमण के नए मामले और घट गए और 69 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें से लुधियाना के रहने वाले 52 संक्रमित हैं। जान गंवाने वाले तीन मरीजों में केवल एक लुधियाना का रहने वाला था।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:55 PM (IST)
Ludhiana Covid News Update:  नए पॉजिटिव केस घटकर 69 हुए, तीन और मरीजों की मौत
लुधियाना में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले घटकर 100 से कम हो गए हैं। सांकेतिक चित्र।

लुधियना, जेएनएन। महानगर के लिए बड़ी राहत की खबर है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। सोमवार को लुधियाना में कोरोना संक्रमण के नए मामले और घट गए और 69 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें से लुधियाना के रहने वाले 52 संक्रमित हैं। तीन संक्रिमतों की मौत भी दर्ज की गई है। इनमें से केवल 1 एक मरीज ही लुधियाना से संबंधित था।

इससे पहले, जिले में रविवार को कोरोना के 112 नए मामले आए। इनमें से 108 मरीज शहर के अलग अलग इलाकों के थे। जबकि चार मरीज गांवों से संबंधित रहे। वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई। तीनों की उम्र 62 से 80 साल के बीच रही और तीनों गांवों के रहने वाले रहे।

ब्लैक फंगस का नया मामला नहीं

जिले में रविवार को ब्लैक फंग्स का कोई मामला नहीं है। जिससे सेहत विभाग ने राहत महसूस की। जिले में अब तक ब्लैक फंग्स के 114 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 17 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - पंजाब के दिव्यांग राजिंदर के हौसले के आगे बौनी पड़ी मंजिल, जिंदगी की हर निराशा को ऐसे बदला आशा में

 
chat bot
आपका साथी