Ludhiana Coronavirus Updateः लुधियाना में सिविल अस्पताल की एसएमओ समेत 43 नए कोरोना पाजिटिव, दो की मौत

Ludhiana Coronavirus Update रविवार को जिले में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए जिनमें से 33 मामले जिले से संबंधित रहे। वहीं दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसमें से एक मानसा से संबंधित था जबकि दूसरा बसंत विहार का रहने वाला था।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:42 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:42 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Updateः लुधियाना में सिविल अस्पताल की एसएमओ समेत 43 नए कोरोना पाजिटिव, दो की मौत
Ludhiana Coronavirus Update लुधियाना में 43 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने।

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Update सिविल अस्पताल में तैनात सीनियर मेडिकल अफसर (एसएमओ) डा. अमरजीत कौर की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रविवार को रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है। बता दें कि शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत पर अफसरों व मंत्री के साथ वे भी मौजूद थीं।

जिले में मिले 43 नए मरीज, दो की मौत
रविवार को जिले में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए, जिनमें से 33 मामले जिले से संबंधित रहे। वहीं दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जिसमें से एक मानसा से संबंधित था, जबकि दूसरा बसंत विहार का रहने वाला था। अभी तक जिले के 981 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। सेहत विभाग के मुताबिक 24030 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.98 फीसद है। अभी 284 सक्रिय मरीज हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी