Ludhiana Coronavirus Updateः लुधियाना में कोरोना संक्रमण के 41 नए मामले, चार मरीजों की मौत

लुधियाना में नए साल के दूसरे हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे लगे हैं। शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण के 41 मामले सामने आए हैं जिनमें से 35 लोग जिले से संबंधित हैं और छह अन्य जिलों से हैं। इसके अलावा चार लोगों की मौत भी हुई है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:37 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:37 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Updateः लुधियाना में कोरोना संक्रमण के 41 नए मामले, चार मरीजों की मौत
लुधियाना में नए साल के दूसरे हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में नए साल के दूसरे हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे लगे हैं। पिछले तीन दिन से जिले में हर रोज 40 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण के 41 मामले सामने आए हैं जिनमें से 35 लोग जिले से संबंधित हैं और छह अन्य जिलों से हैं। इसके अलावा चार लोगों की मौत भी हुई है। मृतकों में तीन लुधियाना के रहने वाले थे जबकि एक मरीज जम्मू-कश्मीर से संबंधित था।

अब तक लुधियाना में आए कुल मामले
कुल संक्रमित :  25239
स्वस्थ हुए : 23948
मौत : 980
एक्टिव केस : 310
स्वस्थ होने की दर  : 94.87 फीसद

chat bot
आपका साथी