Ludhiana Coronavirus Update : चौबीस घंटे में 1248 नए केस, 17 संक्रमितों ने तोड़ा दम

Ludhiana Coronavirus Update ताजा मामलों के साथ लुधियाना जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 51492 हो गई है। महामारी के कारण अब तक कुल 1322 लोग दम तोड़ चुके हैं। सक्रिय मामले इस समय 7462 हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 09:38 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 07:07 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update : चौबीस घंटे में 1248 नए केस, 17 संक्रमितों ने तोड़ा दम
मंगलवार को अकेले लुधियाना जिले में 1136 कोरोना पॉजिटिप केस मिले हैं। सांकेतिक फोटो

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Update : महानगर में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ रही है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 1248 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 1136 लुधियाना जिला और 112 अन्य जिलों से संबंधित हैं। वहीं, मंगलवार को कोराना से 17 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। दम तोड़ने वालों में 13 लोग लुधियाना के थे। एक मरीज जिला फतेहगढ़, दो जिला संगरूर और एक उत्तर प्रदेश का था। ताजा मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51,492 हो गई है। अब तक कुल 1322 लोग दम तोड़ चुके हैं। सक्रिय मामले इस समय 7462 हैं।

सोमवार को सामने आए थे 753 केस

जिले में सोमवार को 753 नए कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 50,356 तक पहुंच गया है। इसके अलावा दूसरे जिलों के भी 80 मरीजों की रिपोर्ट लुधियाना में पाजिटिव आई है। सोमवार लुधियाना जिले में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें दस मरीज लुधियाना जिले के रहने वाले थे जबकि पांच मरीज दूसरे जिलों के थे। लुधियाना जिले के मरने वालों में आठ महिलाएं और दो पुरुष मरीज थे। लुधियाना में अब तक कोरोना के कारण हुई मौतों का आंकड़ा 1309 तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी।

वैक्सीन का स्टाक बार-बार हो रहा खत्म

कोविड के खिलाफ इस लड़ाई में वैक्सीन का स्टाक बार-बार खत्म हो रहा है। जिले में सोमवार को कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। मात्र 1500 डोज बची हैं। वहीं, कोवैक्सीन की 6000 डोज ही बची हैं। कोविशील्ड की कमी के कारण मंगलवार को सरकारी अस्पतालों में ही वैक्सीन लगाई जाएगी। यह डोज सिविल अस्पताल और सिविल सर्जन दफ्तर में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक ही लगेगी।

डिस्टिक्ट इम्यूनयूजेशन अफसर डा. पुनीत जुनेजा का कहना है कि कोविशील्ड मात्र दो जगह और कोवैक्सीन सिर्फ माडल टाउन स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में लगाई जाएगी। पर्याप्त स्टाक आने के बाद फिर से अन्य सेंटरों में भी वैक्सीन लगाई जाएगी। पिछले कई दिन से दोनों वैक्सीन की मांग भेज रहे हैं लेकिन सप्लाई पहुंच नहीं रही है। दो लाख डोज की मांग भेजी थी। जिले में सोमवार को 8822 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई।

अस्पतालों में बेड्स की कमी नहीं

लुधियाना में कोविड बेड्स की संख्या 1200 थी। दो दिन पहले डीसी ने आदेश के बाद सोमवार तक बेड्स की संख्या 1522 कर दी गई है। अस्पतालों में 434 बेड अब भी खाली हैं। लेवल थ्री के 122 बेड अब भी निजी अस्पतालों में खाली हैं। हालांकि सरकारी अस्पताल में इस कैटागिरी के सभी बेड फुल हैं। इसके अलावा लेवल टू के भी 312 बेड खाली हैं। जिसमें 249 निजी और 63 सरकारी अस्पताल में खाली हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी