Ludhiana Coronavirus Update: लुधियाना में कोरोना पीक के दौर से निकला, 172 नए मामले, छह मरीजों की मौत

Ludhiana Coronavirus Update औद्योगिक नगर कोरोना पीक के दौर से निकल गया है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में पहले की तुलना में कमी आ रही है। 25 जुलाई से 18 सितंबर के बीच तक जहां रोजाना 400 से 550 से अधिक कोरोना के मामले आ रहे थे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:03 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:22 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update:  लुधियाना में कोरोना पीक के दौर से निकला, 172 नए मामले, छह मरीजों की मौत
औद्योगिक नगर कोरोना पीक के दौर से निकल गया है।

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Update: औद्योगिक नगर कोरोना पीक के दौर से निकल गया है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में पहले की तुलना में कमी आ रही है। शनिवार को कोरोना के 172 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 322 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए। बता दें कि 25 जुलाई से 18 सितंबर के बीच तक जहां रोजाना 400 से 550 से अधिक कोरोना के मामले आ रहे थे, वहीं 19 सितंबर के बाद से अब रोज 250 से भी कम मामले आ रहे हैं।

शुक्रवार को भी 218 लोग पॉजिटिव आए। इसमें से 185 लोग लुधियाना, जबकि 33 दूसरे जिलों के हैं। दूसरी तरफ अस्पतालों में भर्ती 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसमें से लुधियाना के सात मरीज थे। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा की मानें तो पीक से गुजरने के बाद अब कोरोना का डाउन ट्रेंड शुरू हो चुका है। संक्रमण धीरे-धीरे घटेगा, लेकिन यह डर भी रहेगा कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। इसलिए लोगों को अधिक सजग रहना चाहिए। इंडस्ट्रियल सिटी होने की वजह से जिले में पंजाब के अन्य जिलों की तुलना में कोरोना संक्रमण अधिक फैला है। छह महीनों में 17159 लुधियानवी कोरोना की चपेट में आ गए।

शुक्रवार को जिले के इन इलाकों के लोगों ने तोड़ा दम

न्यू स्टार सिटी कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय महिला, गांव मोही निवासी 37 वर्षीय पुरुष, ढंडारी खुर्द निवासी 45 वर्षीय पुरुष, मुंडिया कलां निवासी 60 वर्षीय पुरुष, प्रताप नगर निवासी 72 वर्षीय पुरुष, गुरु गोङ्क्षबद ङ्क्षसह नगर रोड निवासी 65 वर्षीय महिला व दोराहा निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी