Ludhiana Coronavirus Update : दस संक्रमितों ने तोड़ा दम, 163 लोग पॉजिटिव आए

Ludhiana Coronavirus Update जिले में पिछले आठ दिनों से नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को 163 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें जिले से संबंधित 133 लोग थे जबकि 30 मरीज बाहर के हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:04 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:35 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update : दस संक्रमितों ने तोड़ा दम, 163 लोग पॉजिटिव आए
लुधियाना में पिछले आठ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है।

लुधियाना, जेएनएन। जुलाई, अगस्त व सितंबर के मध्य तक कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे थे। अब धीरे-धीरे नए मामलों में कमी आने लगी है। पिछले आठ दिनों से नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। जिले में सोमवार को सेहत विभाग की जांच में 163 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें जिले से संबंधित 133 लोग थे जबकि 30 मरीज बाहर के हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 17615 पहुंच गया है।

दूसरी तरफ, शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 10 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इनमें से छह लुधियाना के रहने वाले थे। कोरोना से दम तोड़ने वालों में रामगढ़ समराला निवासी 56 वर्षीय पुरुष, पायल निवासी 45 वर्षीय पुरुष, दुगरी निवासी 75 वर्षीय पुरुष, शिमलापुरी निवासी 34 वर्षीय पुरुष, माडन टाउन निवासी 82 वर्षीय पुरुष व जगराओं निवासी 55 वर्षीय महिला शामिल हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 723 पहुंच गई है।

इससे पहले, रविवार को भी कोरोना के नए मामले कम ही आए। सेहत विभाग के अनुसार 174 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से 151 पॉजिटिव मरीज लुधियाना व 23 दूसरे जिलों के रहने वाले रहे। जिले में पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 17482 तक पहुंच गया है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 1190 रह गई है। वहीं दूसरी तरफ शहर के अलग अस्पतालों में भर्ती 12 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जिसमें से नौ जिले के रहने वाले थे।

इनमें अमन नगर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, मिल्लरगंज निवासी 63 वर्षीय पुरुष, गांव शाहपुर पायल निवासी 73 वर्षीय पुरुष, गांव भूतगढ़ निवासी 38 वर्षीय महिला, गांव गिल निवासी 40 वर्षीय पुरुष, गांव लोहारा निवासी 58 वर्षीय महिला, जमालपुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष व ताजपुर रोड निवासी 56 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा। अब तक जिले में कोरोना से 717 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी