Ludhiana Covid News Update: कोरोना ने ली 29 और लोगों की जान, 1037 नए संक्रमित मिले

पिछले 24 घंट में लुधियाना में कुल 29 संक्रिमतो की मौत हुई है। इसमें से 20 लोग ही लुधियाना के रहने वाले थे। जिले में अब तक 1720 संक्रिमतो की मौत हो चुकी है जबकि अब तक कुल 75795 लोग संक्रिमत हो चुके हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:13 PM (IST)
Ludhiana Covid News Update: कोरोना ने ली 29 और लोगों की जान, 1037 नए संक्रमित मिले
लुधियाना में अब तक कुल 1720 संक्रिमतो की मौत हो चुकी है। सांकेतिक फोटो

लुधियाना, जेएनएन। महानगर में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन नए मामले एक हजार से कम नहीं हुए हैं। जिले में रविवार को कोरोना के 1037 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें से लुधियाना से संबंधित 942 लोग थे। शेष लुधियाना से बाहर के हैं। पिछले 24 घंट में जिले में कुल 29 संक्रिमतो की मौत हुई है। इसमें से 20 लोग ही लुधियाना के रहने वाले थे। जिले में अब तक 1720 संक्रिमतो की मौत हो चुकी है जबकि अब तक कुल 75795 लोग संक्रिमत हो चुके हैं।

52 दिनों में 43,112 लोग आए कोरोना की चपेट में, 609 ने गंवाई जान

इस साल 24 मार्च से लेकर 15 अप्रैल के बीच 52 दिनों में ही 43112 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है, वहीं 609 संक्रमितों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस साल 24 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना की चपेट में 2800 लोग आए, जबकि अप्रैल में 19800 लोग पाजिटिव मिले, वहीं मई महीने में 20287 लोग पाजिटिव आ चुके हैं। दूसरी तरफ पिछले साल 2020 में 24 मार्च से लेकर 23 मार्च 2021 तक एक साल में जिले के इलाकों में रहने वाले 31741 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे और 1091 लोगों की जान गई थी। सेहत विभाग के आंकड़ों की माने तो पिछले साल से लेकर अब तक जिले के रहने वाले कुल 74853 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1700 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। विभागीय आंकड़ों से ही स्पष्ट हो रहा है कि डेढ़ महीने के भीतर कोरोना महामारी ने अपना भयावह रूप दिखाया है।

chat bot
आपका साथी