पंजाब की औद्योगिक नगरी में कोरोना वायरस के टारगेट पर पॉश इलाके, आंकड़े आपको भी कर देंगे हैरान

लुधियाना के पॉश इलाकों में सबसे अधिका कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जिले में इस समय जितने भी माइक्रो कंटेनमेंटजोन हैं वह पॉश इलाकों से संबंधित हैं। इसके अलावा 252 हाई प्रायोरिटी इलाकों में से 90 प्रतिशत इलाके पॉश हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 02:00 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 02:00 PM (IST)
पंजाब की औद्योगिक नगरी में कोरोना वायरस के टारगेट पर पॉश इलाके, आंकड़े आपको भी कर देंगे हैरान
लुधियाना में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले शहरी इलाकों से आ रहे हैं।

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब की औद्योगिकी नगरी के तौर पर पहचाने जाने वाले लुधियाना में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह भी है कि लुधियाना में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले शहर से आ रहे हैं, वो भी पॉश इलाकों से। पॉश इलाकों में कोरोना संक्रमण कितना फैला हुआ है, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले में इस समय जितने भी माइक्रो कंटेनमेंटजोन हैं, वह पॉश इलाकों से संबंधित हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पंजाब की ओर से वीरवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में 472डी माडल टाउन एक्सटेंशन, बी ब्लाक किचलू नगर, रघुबीर पार्क हैबोवालं कलां, न्यू किचलू नगर नजदीक सत्संग घर, टैगोर नगर बी ब्लाक, दंडी स्वामी रोड आफिसर कालोनी, अग्र नगर एक्सटेंशन फिरोजपुर रोड, माउल टाउन, न्यू माडल टाउन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। माइक्रोकंटेनमेंटजोन उन इलाकों को बनाया जाता है, जहां कोरोना के पांच से अधिक मामले हों। यहीं नहीं, सेहत विभाग ने अभी तक कोरोना को लेकर जो 252 हाई प्रायोरिटी एरिया बनाएं है, उनमें से 90 प्रतिशत इलाके पॉश इलाके हैं।

सेहत विभाग की ओर से बनाएृ गए हाई प्रायोरिटी (उच्च प्राथमिकता) एरिया में भी अग्र नगर, राजगुरू नगर, सराभा नगर, बीआरए नगर ब्लाक आई, जे व डी, शहीद भगत सिंह नगर, न्यू लाजपत नगर, बाडे़वाल, प्रोफेसर कालोनी, आशा पुरी, स्वर्ण पार्क, न्यू अग्र नगर, ओमेक्स, अग्र नगर टू, किचलू नगर ब्लाक डी, ई, जी व एफ है। इसके अलावा आदर्श नगर नजदीक सिधवा नहर, बसंत विहार, न्यू टैगोर नगर, किचलू नगर ब्लाक एक, ऋषि नगर गली नंबर एक, न्यू कुंदनपुरी, प्रेम नगर, ग्रीन पार्क, पुलिस लाइन, टैगोर नगर, कालेज रोड, शाम सिंह रोड, भारत नगर, सीता नगर, न्यू माडल टाउन, कोचर मार्केट, नेहरू नगर, माडल टाउन, माडल टाउन एक्सटेंशन, गाोल्डन एंक्लेव, पंजाब माता नगर, जवद्दी, घुमारमंडी, देव नगर नजदीक न्यू किचलू नगर, बाडे़वाल अवाणा, दुर्गापुरी हैबोवाल, नवीन नगर हैबोवाल, सेक्टर 32 ए, जनता इंकलेव, बसंत एवन्यु, अर्बन एस्टेट दुगरी रोड फेस एक मार्केट, मोती बाग फेस दो, उपकार नगर, वृंदावन रोड, विष्णु पुरी, कुंदनपुरी, राम नगर, मलेरकोटला हाउस शामिल हैं।

 

शहर के इन इलाकों में भी फैला कोरोना

इसके अलावा शहर के दूसरे इलाके जैसे छावनी मोहल्ला, गुरू नानक नगर नजदीक समराला चौक, सुंदर नगर नजदीक बस्ती जोधेवाल, शिवाजी नगर नजदीक समराला चौक, गुरूबाग कालोनी चंडीगढ़ रोड, कीति्र नगर चंडीगढ़ रोड, न्यू आजाद नगर, नई सब्जी मंडी,-हरचरण नगर नजदीक एमसीएल जोन बी, मोहन नगर नजदीक शिवाजी नगर, हरी कालोनी दिल्ली रोड, जीवन नगर, कोट मंगल सिंह नगर, अंबेदकर नगर शिमलापुरी, शिव कालोनी इंडस्ट्रियल एरिया ए के साथ साथ संजय गांधी कालोनी ताजपुर रोड, अमन नगर सलेम टाबरी, न्यू अशोक नगर, जमालपुर आवाणा, न्यू अशोक नगर सलेम टाबरी, महावीर कालोनी नूरवाला रोड सेहत विभाग की उच्च प्राथमिकता वाली सूची में हैं।

पॉश इलाकों में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने पर अधिकारी हैरान

सेहत विभाग के अधिकारी भी पॉश इलाकों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर हैरान है। डिस्ट्रिक एपिडिमोलाजिस्ट डा. रमेश कुमार का कहना है कि जब कोरोना ने दस्तक दी, तब हमें डर था कि घनी आबादी वाले और अविकसित इलाकों में कोरोना संक्रमण अधिक फैल सकता है। ऐसे में हमने अपना पूरा फोक्स इन इलाकों में किया। टेस्टिंग व सैंपलिंग से लेकर लोगों को जागरूक करने सहित अन्य गतिविधियां इन्हीं इलाकों में अधिक रखी। लेकिन, जैसा सोचा था, वैसा नहीं हुआ। कोरोना संक्रमण स्लम व अविकसित इलाकों की तुलना में पाश व विकसित इलाकों में अधिक फैल रहा है। यह हैरान करने वाला है। क्योंकि पॉश इलाकों में शिक्षित और उच्च वर्ग के लोग अधिक रहते हैं। लोगों में जागरूकता अधिक है। इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमण इन्हीं इलाकों में फैल रहा है। कहीं न कहीं इसके पीछे कोरोना को लेकर लापरवाही छिपी हुई है। जबकि अविकसित इलाकों में कोरेाना संक्रमण अधिक न होने की वजह यह हो सकती है कि यहां के लोगों में हर्ड इम्यूनिटी डिवेलप हो गई हो या इन इलाके के लोगों की इम्युनिटी स्ट्रांग हो।

chat bot
आपका साथी