Ludhiana CoronaVirus: लुधियाना में लोधी व सतलुज क्लब की सेवाएं 30 तक बंद

Ludhiana CoronaVirus जिले में आए दिन 400 से करीब कोरोना केस सामने आ रहे है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए लोधी क्लब और सतलुज क्लब में भी सेवाएं 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दी गई हैं।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:36 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:36 AM (IST)
Ludhiana CoronaVirus: लुधियाना में लोधी व सतलुज क्लब की सेवाएं 30 तक बंद
Ludhiana CoronaVirus: जिले में आए दिन 400 से करीब कोरोना केस सामने आ रहे है।

लुधियाना, जेएनएन। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन 400 से करीब कोरोना केस सामने आ रहे है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए लोधी क्लब और सतलुज क्लब में भी सेवाएं 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दी गई हैं। क्लब नोटिस बोर्ड पर लगाए गए सर्कुलर के मुताबिक कोविड के चलते पंजाब सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए क्लब में बार, रेस्टोरेंट और सभी स्पोट्र्स सुविधाओं को तीस अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। यह आदेश 20 अप्रैल से लागू हो जाएगा। इस दौरान किसी भी विभाग को फंक्शनल नहीं रखा जाएगा।

अदालतों में सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनवाई करने के आदेश

लुधियाना। जिला व सेशन जज मुनीश सिंगल ने आदेश जारी करते हुए 30 अप्रैल तक अदालतों में सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई करने को कहा है। मुवक्किलों व गवाहों की एंट्री लगभग बंद ही रहेगी। सहमति से होने वाले तलाक के मामलों व किसी अदालत की ओर से विशेष आर्डर के बाद ही मुवक्किलों की एंट्री हो पाएगी।

जिला बार संघ लुधियाना को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे 30 अप्रैल तक कोर्ट परिसर में चल रहे सभी स्टाल व कैंटीन बंद करें। अन्य मामलों की सुनवाई को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की प्रणाली को भी सुचारू बनाने को कहा गया है। जिला बार संघ के प्रधान गुरु कृपाल सिंह गिल ने बताया कि अदालतों में चल रहे सभी फौजदारी मामलों में फिलहाल आरोपितों की हाजिरी माफ है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी