Ludhiana Corona Vaccination: लुधियाना में बढ़ने लगी रफ्तार, 73.96 फीसद टारगेट अचीव

Ludhiana Corona Vaccination कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर असमंजस में फंसे सरकारी अस्पताल के हेल्थ केयर वर्करों के मन से डर निकालने के लिए शुक्रवार को सेहत विभाग के बड़े अधिकारी सामने आए। उन्होंने बकायदा अपनी तस्वीरें स्टाफ के वाट्सएप ग्रुपों में भी साझा कीं।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:18 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:18 AM (IST)
Ludhiana Corona Vaccination: लुधियाना में बढ़ने लगी रफ्तार, 73.96 फीसद टारगेट अचीव
सरकारी अस्पताल के वर्करों के मन से डर निकालने के लिए सेहत विभाग के बड़े अधिकारी सामने आए।

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर असमंजस में फंसे सरकारी अस्पताल के हेल्थ केयर वर्करों के मन से डर निकालने के लिए शुक्रवार को सेहत विभाग के बड़े अधिकारी सामने आए। इसके तहत सिविल सर्जन डा. सुखजीवन कक्कड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश गर्ग, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. किरण आहलुवालिया, असिस्टेंट सिविल सर्जन डा. विवेक, एसएमओ डा. माला व कई अन्य अधिकारियों ने सेशन साइट्स पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। उनका कहना है कि ऐसा करने से अन्य कर्मियों के मन से हर तरह का डर दूर होगा और वे वैक्सीनेशन के लिए आगे आएंगे। इसके लिए उन्होंने बकायदा अपनी तस्वीरें स्टाफ के वाट्सएप ग्रुपों में भी साझा कीं।

ये भी पढ़ेंः-  Ludhiana Coronavirus Updateः लुधियाना में कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले आए सामने, दो लोगों की मौत

सिविल सर्जन डा. सुखजीवन कक्कड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ केयर वर्कर आगे आएंगे। खासकर, पैरामेडिकल स्टाफ अभी तक इसमें पीछे चल रहा था। उनकी मांग थी कि पहले विभाग के बड़े अधिकारी वैक्सीन लगवाएं। इसलिए हमने एक साथ वैक्सीनेशन का निर्णय लिया। इसी के साथ निजी अस्पतालों में भी सीनियर डाक्टरों व उनके प्रबंधकों ने वैक्सीन लगवाकर अपने स्टाफ को मोटिवेट किया।

छठे दिन 73.96 फीसद टारगेट अचीव

कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब बढ़ने लगी है। शुक्रवार को सेशन साइट्स और वैक्सीनेशन टीमें बढ़ने के साथ ही इंजेक्शन लगवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ। जिले की 15 सेशन साइटस पर 28 वैक्सीनेशन टीमों ने 2550 हेल्थ केयर वर्करों की वैक्सीनेशन का टारगेट रखा था। शाम पांच बजे तक 1886 हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। मतलब शाम तक 74 फीसद टारगेट अचीव कर लिया गया। छह दिनों में पहली बार इतना टारगेट अचीव किया गया है। इनमें से निजी अस्पतालों में 1058 हेल्थ केयर वर्करों की वैक्सीनेशन हुई, जिनमें सबसे अधिक डीएमसीएच में 530 वर्करों ने वैक्सीन लगवाई।

इन सेशन साइट्स पर हुई वैक्सीनेशन

सेशन साइट           टारगेट      वैक्सीनेशन

एसडीएच जगराओ         100            69

एसडीएच रायकोट          100           60

यूसीएचसी जवद्दी            70           50

सीएचसी मलौद--------------100----------------63

डिस्ट्रिक सिविल अस्पताल-----200------------140

सीएचसी माछीवाड़ा-----------100--------------69

सीएचसी सिधवाबेट------------100--------------107

सीएचसी मानपुर---------------100----------------76

सीएचसी हठूर-----------------100----------------66

सीएमसीएच--------------------200----------------111

डीएमसीएच---------------------800----------------530

ओसवाल अस्पताल---------------200-------------150

फोर्टिस अस्पताल---------------180----------------170

सिद्धू अस्पताल------------------70-------------------65

एसपीएस अस्पताल-------------100------------------92

chat bot
आपका साथी